रायगढ़। एन वक्त पर यात्री ट्रेनों के प्लेटफार्म बदल दिए जाने के कारण स्टेशन में बैठे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उल्लेखनिय है कि इन दिनों रेलवे विभाग द्वारा जहां स्टेशन व रेल लाईन का विस्तार करने में ऐड़ी-चोटी का जोर लगा दिया है तो वहीं रेलवे के स्थानीय अधिकारी यात्री ट्रेनों को दरकिनार कर मालगाड़ी को ज्यादा प्राथकिता दे रहे हैं। जिसके चलते यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड रहा है। इस दौरान विगत सप्ताहभर से शाम के समय जब यात्री ट्रेनों के आने का समय होता है तो एक नंबर प्लेटफार्म पर मालगाड़ी को खड़ा कर दिया जाता है और यात्री ट्रेनों को दो नंबर या तीन नंबर पर भेजा जाता है। जिससे इंतजार करने वाले यात्रियों को दिक्कतें हो रही है। वहीं रविवार शाम को अजादहिंद एक्सप्रेस के आगे एक मालगाड़ी आई, जिसे एक नंबर दे दिया और दो नंबर पर आजादहिंद को खड़ा कर दिया, साथ ही अनाउंस भी नहीं हुआ, जिससे यात्री भागते-भागते पहुंचे।