खरसिया विकास खण्ड के शिक्षक रहे शैक्षणिक भ्रमण पर
रायगढ़। भाग दौड़ भरी जिंदगी के व्यस्ततम दौर में समय निकालकर प्रकृति की वादियों एवं अध्यामिक वातावरण में शिक्षा चिंतन और विचार मंथन के साथ सांगीतिक प्रस्तुति के माध्यम से अपनी शैक्षणिक दक्षता में निखार लाने व और अधिक उत्साह से कर्तव्य निर्वहन में भूमिका निभाने के उद्देश्य से खरसिया विकासखंड के सैकड़ों शिक्षकों ने ग्राम उल्दा में विराजित मां वैष्णो देवी के दरबार में पहुंचकर शैक्षणिक चिंतन सह बौध्दिक चर्चा एवं सांगीतिक कार्यक्रम में भाग लिया वहीं शिक्षकों ने मां वैष्णो देवी से आशीर्वाद प्राप्त किया।
पिछले वर्ष पदोन्नत हुए प्रधान पाठकों द्वारा अपने पदोन्नति के एक वर्ष पूर्ण होने पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए केक काटकर एक दूसरे को बधाई भी दी साथ ही साथ सभी शिक्षकों के लिए एक वनभोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विकासखंड के अलग अलग विद्यालयों से पधारे शिक्षक सहभागी रहे। कार्यक्रम में भुवनेश्वर राठिया द्वारा की पेड द्वारा वादन एवं गायन कार्यक्रम की प्रस्तुति कर शैक्षणिक भ्रमण को मनोरंजक रूप देते हुए चार चांद लगा दिया गया जिसमें श्रीमती भुनेश्वरी मंथन एवं पुरुषोत्तम गुप्ता ने भी गीतों की प्रस्तुति दी तत्पश्चात शिक्षकों द्वारा शिक्षा विकास एवं वर्तमान संदर्भ में विचार मंथन एवं अभिव्यक्ति उद्बोधन भी किया गया। कार्यक्रम के प्रबंधन में पुरुषोत्तम प्रसाद गुप्ता ,सच्चिदानंद पटेल ,अनुज प्रधान,इंद्रदेव सिदार की विशेष भूमिका रही जबकि व्यवस्थापन में खगेश्वर पटेल,संजय पटेल,संतोष पटेल,राजेन्द्र सिदार,नारायण राठिया,रवि राठिया,मनोज कर्ष, दिनेश राठौर जी का विशेष सहयोग रहा।