रायगढ़। सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंधित किये जाने के बाद लगातार अभियान चलाकर शहर में छापेमारी और जुर्माना कार्यवाही की जा रही है गुरूवार को विभिन्न दुकानों पर प्रतिबंधित प्लास्टिक मिलने पर उसे जब्त किया और उनका चालान काटते हुए दुकान दारों को समझाईश दी गई।
निगम कमिश्नर सुनील कुमार चद्रवंशी के मार्गदर्शन में नगर निगम रायगढ़ के स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा प्रतिबंधित प्लास्टिक के विक्रेताओं एवं व्यवसायियों पर कार्यवाही की गई। इस दौरान हेमू कालानी चैक से चक्रधर नगर चैक तक 17 विक्रेताओं पर 11700 रूपये का अर्थदण्ड लगाया गया, साथ ही सिंगल यूज प्लास्टिक, कैरीबैग व अन्य सामग्री जप्त की गई।