धरमजयगढ़। राम जन्मभूमि अयोध्या से आए अक्षत कलश के क्षेत्र के विभिन्न स्थानों में पहुंच गया है। मंगलवार को अक्षत कलश क्षेत्र के कुड़ेकेला गांव पहुंचा। जहां स्थानीय निवासियों द्वारा हर्षोल्लास के साथ पवित्र कलश का स्वागत सत्कार किया गया। धार्मिक व जोशपूर्ण वातावरण में कर्मा नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति के साथ गांव में शोभायात्रा निकाली गई। इस अवसर पर युवाओं के द्वारा खुशी का इजहार करते हुए जमकर आतिशबाजी की गई। इस दौरान स्थानीय स्वयं सेवकों एवं हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने सम्मान पूर्वक कलश की पूजा अर्चना कर इस यात्रा को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।
बता दें कि इस अक्षत को अयोध्या में बने भव्य राम मंदिर का उद्घाटन एवं प्रभु राम जी के विग्रह का प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए आमंत्रित करने घर घर पहुंचाने के लिए भेजा गया है। जिसका मुख्य उद्देश्य है कि प्रत्येक सनातनी तक यह अभिमंत्रित अक्षत पहुंच सके। विदित है कि आगामी 22 जनवरी को राम मंदिर का उद्घाटन किया जाएगा। इस दिन को पूरे देश में दीपावली से भी भव्य उत्सव के रूप में मनाया जाएगा। जिसके लिए प्रत्येक गांव में बने मंदिर, देवालयों में सार्वजनिक रूप से भजन कीर्तन, पूजा अर्चना की जाएगी।