रायगढ़। 28 सीजीबटालियन एनसीसी रायगढ़ के कमान अधिकारी कर्नल संतोष रावत के नेतृत्व एवं कुशल मार्गदर्शन में 9 दिसंबर से 18 दिसंबर तक 10 दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर 5 का आयोजन रायगढ़ रायगढ़ के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान आईटीआई परिसर मैं किया जा रहा है। जिसमें 465 एनसीसी कैडेट्स, रायगढ़ जिले के विभिन्न तहसील एवं जिला की स्कूल कॉलेज से आए हुए हैं।
इस प्रशिक्षण में कैडेटो को सैन्य प्रशिक्षण के साथ अन्य गतिविधियों जैसे एक कुशल नेतृत्व क्षमता सामाजिक कार्यों के साथ व्यक्तित्व क्षमता नेतृत्व की भावना व अन्य गतिविधियों को सिखलाई जाएगी। इस प्रशिक्षण शिविर में सैन्य विधा जैसे मैप रीडिंग कंपास ड्रिल हथियार खोलना जोडऩा आदि सिखाई जाएगी इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य कैडेट्स को सभी विधाओं की जानकारी से अवगत कराना तथा ए बी सी सर्टिफिकेट परीक्षा के लिए तैयार कर रहना है परीक्षा हेतु सभी कैडेट्स को प्रशिक्षण शिविर में भाग लेना आवश्यक है। इस शिविर में कैडेट्स बढ़ चढक़र हिस्सा ले रहे हैं। इस प्रशिक्षण को सफल बनाने में तथा कैडेट्स को अधिक से अधिक लाभान्वित करने में 10 एनसीसी ऑफिसर, 20 एन सी ओ जे सी ओ तथा 1 सूबेदार मेजर आदि द्वारा कुशल प्रशिक्षण दे रहे हैं। इस प्रशिक्षण में रायगढ़ के ऊर्जावान कलेक्टर कार्तिकेय गोयल व प्रशासन आयुक्त नगर पालिका निगम,आईटीआई के प्राचार्य पी एल खूंटे व भूतपूर्व मेजर पीके सिंह का विशेष सहयोग मिल रहा है। उक्त जानकारी एनसीसी ऑफिसर विनोद षड़ंगी ने दी।