जांजगीर-चांपा। रविवार की सुबह ग्राम पकरिया-झूलन के पास एक सडक़ हादसे में दूल्हा-दुल्हन समेत पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना ट्रक और कार के आमने-सामने भिड़ंत से हुई है। मामले में मुलमुला पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर घटना की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, बलौदा निवासी भाजपा नेता ओमप्रकाश सोनी के बेटे शुभम सोनी (32) की शनिवार को शादी थी। शनिवार की रात को वे बलौदा से शिवरीनारायण बारात गए थे। रात भर बड़े धूमधाम से शादी हुई फिर रविवार की सुबह दुल्हन नेहा सोनी (24) को लेकर दूल्हा शुभम सोनी बलौदा लौट रहा था। कार को दूल्हा का पिता ओमप्रकाश सोनी चला रहा था। वहीं कार में सरजू प्रसाद सोनी (63) एवं रेवती सोनी (58) सहित कुल पांच लोग सवार थे। वे सुबह 10 बजे के करीब ग्राम पकरिया-झूलन के मुख्य मार्ग में पहुंचे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने कार को अपनी चपेट में ले लिया। इससे कार में सवार पांचों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इधर, घटना की सूचना पाकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और दुर्घटनाग्रस्त कार से एक-एक कर सभी को बाहर निकाला। इस दौरान दूल्हा के पिता ओमप्रकाश सोनी (59), सरजू प्रसाद सोनी (63), दुल्हन नेहा सोनी (24) एवं रेवती सोनी (58) की मौत हो चुकी थी। वहीं दूल्हा शुभम सोनी (32) की सांसें चल रही थी, जिसे एंबुलेंस में बिठाकर बिलासपुर के अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में दूल्हा शुभम सोनी (32) ने भी दम तोड़ दिया। घटना की सूचना पाकर पामगढ़ व मुलमुला पुलिस के अलावा यातायात पुलिस एवं जांजगीर एसडीओपी मौके पर पहुंचे और पांचों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मुलमुला पुलिस ने बताया कि दुर्घटनाकारित ट्रक के चालक को गिरफ्तार कर घटना की जांच शुरू कर दी गई है।
पुलिस हिरासत में ट्रक चालक
मुलमुला पुलिस ने बताया कि रविवार की सुबह थाना क्षेत्र के ग्राम पकरिया-झूलन में ट्रक एवं कार के बीच हुए भीषण एक्सीडेंट में पांच लोगो की मृत्यु हो गई है, जिसमें आरोपी ट्रक चालक मौके से फरार हो गया था, जिसे पुलिस द्वारा हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। आरोपी ट्रक चालक रवि कुमार सारथी (24) निवासी वार्ड नंबर-14 अकलतरा के विरूद्ध आपराधिक मानव वध की धारा 304 भादवि एवं 184 एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है।
कार में लगी भीषण आग
दुर्घटना के बाद कार में भीषण आग लग गई, जिसे आसपास के लोगों ने पानी लाकर किसी तरह बुझाया। कुछ देर बाद दमकल की गाड़ी भी आ गई, जिससे आग पर पूरी तरह से काबू पाया जा सका। बताया जा रहा है कि मौके पर मौजूद लोगों ने दुर्घटनाग्रस्त कार सेे शवों को बाहर निकालने में बेहद मदद की।