रायगढ़। मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम की जीवन गाथा पर आधारित नौ दिवसीय संगीतयम श्रीराम कथा का आयोजन गायत्री मंदिर रोड (बालाजी फ्लैक्स) के पास बेलादुला, रायगढ़ में स्वास्तिक महिला समिति के सौजन्य से किया जा रहा है। इस अवसर पर पूज्यनीय भागीरथी महाराज (श्री पंचकोशी धाम फिंगेश्वर वाले)अपने मुखारबिंद से कथा का वाचन कर रहे है। संगीतमय श्री राम कथा बीते 2 दिसम्बर से शुरू हुई थी, जो आगामी 11 नवम्बर को पूर्णाहुति होगी एवं दोपहर 1 बजे से भंडारा प्रसाद का आयोजन होगा। इस दौरान तुलसी परिक्रमा एवं सुन्दरकांड प्रतिदिन प्रात: 7 से 10 बजे तक किया जा रहा है। श्रीराम कथा के 8 वें दिन राम राज्य अभिषेक प्रसंग का आयोजन हुआ। स्वास्तिक महिला समिति ने रायगढ़ के सभी श्रद्धालुओं को मर्यादा पुरूषोत्तम श्री राम कथा का रसपान कर पूण्य के भागी बनने हेतु आग्रह किया है।
कथा वाचक श्री भागीरथी महाराज जी ने कहा कि संसार में बुराई चाहे कितनी भी बड़ी क्यों ना हो जाए वह अच्छाई के सामने कभी टीक नहीं सकती। अच्छाई और सच्चाई की सदा ही विजय होती है। पापियों के पाप का घड़ा आखिर भरता ही है और उसके पाप ही उस व्यक्ति के अंत का कारण बन जाते है। भगवान पापियों का विनाश करते ही है। इसलिए व्यक्ति को सदा ही सन्मार्ग पर ही चलना चाहिए। उन्होंने कहा की मानव जीवन पाया है तो उसे साकार करने का एक मात्र सहारा राम का नाम ही है। राम चरित मानस भव्य अलौकिक और मानव जीवन उद्धार के लिए ही है। महाराज ने कहा कि व्यक्ति को कभी अंहकारी नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा की राम के नाम का स्मरण करते रहना मानव जीवन को सन मार्ग पर ले जाता है। इस अवसर पर स्वास्तिक महिला समिति, बेलादुला की महिलाओं में अनुपमा गुप्ता, मिथिला पटेल, ज्योत्स्ना जायसवाल, मंजु अवस्थी, सरोज डनसेना, हेमकांती पटेल, कोमल जायसवाल, रश्मि बोहिदार, लीलादेवी साव, मीरा पटेल, मीरा मिश्रा, सुलोचना देवांगन, रश्मी श्रीवास्तव, रत्ना गुप्ता, सुधा प्रिया आचार्या, रिना पलाई, गिरजा किरन थवाईत, विमला निषाद, रेनु निषाद, पदमिनी केंवट, किरण होता, हीरा बाई यादव, राम बाई, संतोषी साहू, स्वाति साहू, राजकुमारी पटेल, पदमा साहू, विलासिनी पटेल, गीता पटेल, रम्भा मालाकार, सुप्रभा गुप्ता, जयंती मालाकार, दुर्गादेवी, अनुराधा गुप्ता, रुकमणी गुप्ता, रजनी देवांगन, सेवती देवांगन, सरिता देवांगन, सीमा देवांगन, यशु निषाद, शारदा मलिक, टीकेश्वरी मालाकार, अनुराधा पटनिहा, संतोषी महंत, ललिता देवांगन एवं बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण उपस्थित रहे।