रायगढ़। रेलवे स्टेशन के साथ अब प्लेटफार्म पर भी सौंदर्यीकरण की तैयारी शुरू हो गई है। ऐसे में शुक्रवार को अधिकारियों की टीम द्वारा आरपीएफ पोस्ट के पास से एक फुट ओवरब्रिज उठाने के लिए बिलासपुर की टीम ने नाप-जोख कर रिपोर्ट तैयार किया है। बताया जा रहा है कि उच्चाधिकारियों से रिपोर्ट पास होते ही काम शुरू हो जाएगा।
उल्लेखनीय है कि अमृत भारत योजना के तहत रायगढ़ स्टेशन में सौंदर्यीकरण का काम तेजी से चल रहा है। जिसमें स्टेशन के बाहर गार्डन के साथ पार्किंग को व्यवस्थित करने कार्य चल रहा है। इसके साथ ही स्टेशन के अंदर एक और फुट ओवर ब्रिज बनाने के लिए शुक्रवार को बिलासपुर से अधिकारियों की टीम पहुंची थी, जो नापजोख कर रिपोर्ट तैयार किया है। बताया जा रहा है कि ट्रेनों के आने के बाद दो फुट ओवर ब्रिज होने के बाद भी काफी भीड़ हो जाती है। साथ ही दोनों फुड ओवरब्रिज अंतिम छोर पर है, जिससे यात्रियों को लंबा चलना पड़ता है। साथ ही कई बार यात्री दो नंबर पर जाने के लिए शार्टकट के चक्कर में लाईन पार कर जाने लगते हैं, जिससे दुर्घटना की भी संभवना रहती है। ऐसे में अगर आरपीएफ पोस्ट के पास फुट ओवर ब्रिज बन जाता है तो यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। वहीं बताया जा रहा है कि यह फुट ओवर ब्रिज एक नंबर से दो नंबर तक जाने के लिए रहेगा। जिससे अगर अचानक किसी ट्रेन का प्लेटफार्म बदलता है तो एक नंबर प्लेटफार्म पर ट्रेन के इंतजार कर रहे यात्री असानी से दो नंबर पर जा सकेंगे। जिससे इनको काफी राहत मिलेगी। टीम के अधिकारियों ने बताया कि यहां करीब 12 मीटर का जगह लिया जा रहा है। यह फुट ओवरब्रिज बिलासपुर स्टेशन के तर्ज पर बनाने की तैयारी है। ऐसे में इसके बन जाने से स्टेशन में तीन फुट ओवर ब्रिज हो जाएगा, जिससे यात्री भीड़ से बचते हुए अलग ब्रिज से स्टेशन के बाहर निकल जाएंगे।
इस संबंध में अधिकारियों ने बताया कि आरपीएफ पोस्ट के पास करीब 12 मीटर का जगह लिया जा रहा है। जिससे यहां बने शौचालय को भी दूसरे जगह शिफ्ट किया जा सकता है। हालांकि अभी इसके लिए तीन टीम और सर्वे करेगी, इसके बाद भी फायनल हो सकेगा। ऐसे में नापजोख कर रिपोर्ट तैयार किया गया है। जिसमें उच्चाधिकारियों की सहमति मिलने के बाद काम में तेजी आएगी। वहीं रेलवे सूत्रों की मानें तो इस फुड ओवरब्रिज के पास पर्याप्त जगह भी है। जिससे हो सकता है तो यहीं पर एक्सीवेटर को भी लगाया जा सकता है, क्योंकि पहले जिस जगह में लगाने की तैयारी चल रही थी, वहां पर जगह काफी छोटा है, जिससे अगर वहां पर एक्सीबेटर लगता है तो औचपौच की स्थिति बन सकती है। जिसको देखते हुए अधिकारियों के निर्देश पर एक्सीबेटर की जगह बदला जा सकता है।
दो नंबर से पिंक सीट भी होगा शिफ्ट
गौरतलब हो कि रेलवे विभाग द्वारा पूर्व में महिलाओं के लिए प्लेटफार्म नंबर दो में पिंक सीट बनाया गया है, जिसमें ट्रेन के इतंजार करने वाली महिलाएं पिंक सीट में सुरक्षित बैठ सकती है। ऐसे में अगर यहां फुट ओवर ब्रिज बनता है तो पिंक सीट को दूसरे जगह शिफ्ट किया जाएगा, हालांकि दो नंबर प्लेटफार्म पर काफी जगह है, जिससे यहां किसी प्रकार की समस्या नहीं होगी।