रायगढ़। जिले के तमनार ब्लाक की लालपुर पंचायत के आश्रित ग्राम सीतापुर जो अपने आने जाने रास्ता के लिए तरसता हुआ नजर आ रहा है यह ग्राम पंचायत लालपुर के अंदर आता है और मिलूपारा के भी से सटा हुआ है इस पर यहां दिक्कत है सडक़ के लिए सडक़ तो पास होता है पर कार्य एजेंसी मिलुपारा के पास आ जाता है इस वजह से कार्य नहीं हो पता है और यहां के वासिंयो को आने-जाने के लिए बड़ा दिक्कतों का सामना करना पड़ा है अभी दो-चार दिन से बारिश हो रहे हैं उसमें जी का जंजाल हो गया पढऩे वालों बच्चों को से लेकर ड्यूटी करने वाले और वाहा निवास करने वाले ग्रामीणों को आने-जाने में बड़ा दिक्कतों को सामना करना पड़ रहा है इस पक्ष में ग्रामीणों ने बताया कि हमने सरपंच से इस सडक़ के मामले में कई बार बोल चुके हैं फिर भी नहीं बन पा रहा है। इस संबंध में गांव के ग्रामीण रवि शंकर सिदार ने बताया कि यह रोड कितना कीचड है इसमें चलने में बढिय़ा सुविधा हो रही है यहां छोटे-छोटे बच्चे हैं स्कूल जाने के लिए जाते हैं उनको आने-जाने में जाने में बहुत तकलीफ होते हैं सरपंच को भी कई बार बोल चुके हैं फिर भी रोड नहीं बन पा रहा है।
यह सडक़ नहीं बन पाने की वजह से हमें मूलभूत सुविधा के लिए तकलीफ हो रहा है न यहां नल जल की व्यवस्था है ना यहां सडक़ की व्यवस्था है छोटे बच्चों को स्कूल जाने में हमें ड्यूटी जाने में सभी प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जब भी देखो हल्की बारिश होने से भी पानी भर जाता है सडक़ कीचड़ हो जाता है आजादी के इतने वर्षों बाद भी यहां रोड नहीं बन पाना सोंचने वाली बात है।
किशोर पटेल, ग्रामीण
यह जो रास्ता है वहां बहुत पहले से है यही हमारे गांव को आने-जाने के लिए एक ही रास्ता है इसमें भी क्यों का निजी जमीन पड़ता है वह लोग भी रास्ता बंद कर दे रहे थे तब कहीं पहले कहीं गांव के लोग मिलजुल करके रास्ता मांगे हैं वह रास्ता आज तक बन नहीं पा रहा है मिट्टी कच्ची रास्ता है बारिश वगैरह हो जाता है तो बड़ा दिक्कतों का सामना करना पड़ा है और इस रोड को बनाने के किस विधानसभा के चार विधायक हो गए फिर भी आज तक रोड नहीं बन पाया सभी विधायकों को हमने अवगत कराया इस रोड के बारे में और हमें कुछ हासिल नहीं हुआ ना रोड बना ना हमें सुविधा मिली।
आत्माराम सिदार, ग्रामीण
हमारे गांव में सडक़ नहीं होने की वजह से हर बच्चों को स्कूल छोडऩे जाने में बड़ा परेशानी हो रही है सरपंच को कई बार बोल चुके हैं फिर भी सरपंच इस मामले में ध्यान नहीं हमारे एक ही निवेदन है कि रोड को बनवा दिया जाए जिसे हमें आने में जाने में दिक्कतों को सामना न करना पड़े जबकि आज समय में हर गली मोहल्ला सीसी रोड हो गया है फिर भी हमारे रोड में ना सीसी है ना मुरूम है कुछ भी नहीं हो पा रहा है।
हेमवती सिदार, ग्रामीण
सरपंच पति गोवर्धन अखियां से इसके बारे में जानना चाहा तो उसने बताया कि यह सडक़ जो है वह नीलू पर के अंदर आता है इसलिए इसमें विकास कार्य नहीं हो पा रहा है ना मुरूम डाल पा रहे हैं ना कुछ कार्य कर पा रहे हैं पास तो होता है पर कार्य एजेंसी मिलूपारा पास चला जाता है और वहां के पंचायत बोलती है कि हमारा सडक़ नहीं है इसलिए काम नहीं हो पा रहा है इसके वजह से यहां सडक़ नहीं बन पा रहा है और यह सडक़ वाले जमीन है विवादित है ग्रामीणों का निजी जमीन है।