वर्कशॉप के बाहर वाहनों के शीशे में तोडफ़ोड
रायगढ़। वर्कशॉप के बाहर खड़े कार और अन्य चार पहिया वाहनों पर पथराव की घटना से वर्कशॉप संचालक की मुश्किलें बढ़ गई है। रिपेयरिंग के लिए वर्कशॉप के पास खड़े किए गए वाहनों पर तोडफ़ोड़ व पथराव की शिकायत पुलिस तक पहुंचने के बाद वर्कशॉप संचालक को सक्षम न्यायालय की शरण में जाने की सलाह दी गई। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है बताया जाता है कि कोतरारोड थाना के समीप गोपाल मारुति कार रिपेयरिंग वर्कशॉप संचालित है। वर्कशॉप के बाहर रिपेयरिंग के लिए कई गाडिय़ां खड़ी रहती है। बीते दिनों वर्कशॉप के सामने वैगनआर वाहन, बोलेरो वाहन, इनोवा कार रिपेयरिंग के लिए वर्कशॉप आई थी। इसी दौरान बीते 18 नवंबर को वाहनों को वर्कशॉप के अंदर ले जाने के लिए वर्कशॉप के मैकेनिक जब बाहर निकले तो कई वाहनों के शीशे टूटे हुए थे। जिससे वर्कशॉप के संचालक कुलदीप शर्मा ने मामले की सूचना कोतवाली थाने में दी। बताया जाता है कि कोतवाली पुलिस ने इस मामले में वर्कशॉप संचालक को पुलिस हस्तक्षेप आयोग अपराध मानते हुए सक्षम न्यायालय की शरण में जाने की सलाह दे दी। जिससे वर्कशॉप संचालक रिपेयरिंग के लिए आए वाहनों पर हुई तोडफ़ोड़ को लेकर पेशोपेश में है कि वह न्यायालय की शरण में जाए या फिर स्वयं के खर्चे से वाहनों के टूटे शीशे को नया बदलकर वाहन मालिकों को सौंपे।