रायगढ़। एक युवक ने फेसबुक से दोस्ती कर एक युवती को अपने प्रेमजाल में फंसा कर एक साल तक अनाचार किया, फिर शादी से मना कर दिया, जिसकी शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार पुसौर थाना क्षेत्र के ग्राम सुकुल भटली निवासी हेमराज प्रधान फेसबुक के जरिए एक 21 वर्षीय युवती से दोस्ती किया, फिर उसे अपने प्रेमजाल में फंसाकर शादी का झांसा देकर विगत एक साल से उसके साथ अनाचार करता रहा। इस दौरान जब युवती ने उससे शादी करने का दबाव बनाई तो उसने इंनकार कर दिया। जिससे तंग होकर युवती ने घटना की शिकायत कोतवाली थाना में दर्ज कराई है। जिससे पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।