रायगढ़. विगत दो माह पहले खाना पकाने के दौरान एक महिला आग से झुलस गई थी, जिसका उपचार के दौरान मौत हो गई है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार लैलूंगा थाना क्षेत्र के ग्राम लिबरा निवासी फुल्की बाई नागबंशी पति फगनू नागवंशी (45 वर्ष) विगत चार अक्टूबर के शाम को अपने घर में चूल्हा पर खाना पका रही थी। इस दौरान आग उसके साड़ी में पकड़ लिया, धीरे-धीरे जब आग तेज हुआ तो उसे पता चला, जिससे वह आग बुझाने का प्रयास कर रही थी कि आग की लपटे तेज हो गई, जिससे उसके शोर मचाने पर उसका पति व अन्य सदस्य मौके पर पहुंच कर आग को बुझाया, लेकिन आग की लपटे तेज होने के कारण जब तक बुझा पाते कि वह गंभीर रूप से झुलस गई। जिससे उसे उपचार के लिए लैलूंगा अस्पताल ले गए, जहां रातभर उपचार के बाद डाक्टरों ने उसे पांच अक्टूबर को रायगढ़ रेफर कर दिया, तब से उसका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा था। इस दौरान बुधवार को सुबह फिर से उसकी तबीयत गंभीर हुई और दोपहर करीब 12 बजे उसकी मौत हो गई। अस्पताल से भेजी गई तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने शून्य में मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है। साथ ही मर्ग डायरी संबंधित थाना भेजने की तैयारी चल रही है, पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।