रायपुर। छत्तीसगढ़ में भाजपा को बहुमत मिलने के बाद सीएम पद की रेस जारी है। चर्चा है कि आदिवासी कोटे से प्रदेश को मुख्यमंत्री मिल सकता है। इनमें गोमती साय, रेणुका सिंह, विष्णुदेव साय और रामविचार नेताम का नाम टॉप पर है। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी का महिला सशक्तिकरण पर फोकस है। वहीं दूसरी ओर सांसद विजय बघेल को भी दिल्ली बुलाया गया है। प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव पहले से ही पहुंच चुके हैं। वहां पार्टी ने चुनावी राज्यों की बैठक बुलाई है। बैठक में छत्तीसगढ़ के लिए पर्यवेक्षक का नाम तय किया जा सकता है। इसके बाद एक-दो दिन में विधायक दल की बैठक होगी।
राज्यपाल को सौंपी गई निर्वाचित विधायकों की लिस्ट
प्रदेश के नव निर्वाचित विधायकों की लिस्ट मंगलवार को राज्यपाल को सौंप दी गई। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले ने दोपहर में राजभवन पहुंचकर राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन से भेंट की। यह राज्य की छठी विधानसभा गठन के निर्वाचित सदस्य होंगे।
रमन सिंह ने दी अफसरों को चेतावनी
सत्ता परिवर्तन की इस प्रक्रिया के बीच भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर प्रशासनिक अफसरों को चेतावनी दी है। उन्होंने लिखा है कि, कुछ सूत्रों से जानकारी मिली है कि प्रदेश के कुछ अधिकारी महत्वपूर्ण फाइलों को बैक डेट में स्वीकृत कर रहे हैं। ऐसे अधिकारियों को अनुचित कार्य से बचने की सलाह भी दी है।