रायगढ़. एक युवक चिडिय़ा मारने के लिए घर से निकला था, इस दौरान गांव के अटल चौक के पास लहुलुहान हालत में शव मिला है। जिसकी सूचना पर पुलिस मामले की विवेचना में जुट गई है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कापू थाना क्षेत्र के ग्राम सोनपुर निवासी संजय प्रधान पिता कार्तिकराम प्रधान (32 वर्ष) सोमवार को दोपहर में अपने घर में बोला कि वह चिडिय़ा मारने के लिए जा रहा था। इस दौरान शाम करीब 7 बजे ग्राम मड़वाताल में मांझी घर के पास अटल चौक जब संजय पहुंचा तो किसी ने पिछे से उसके सिर पर संघातिक हमला कर दिया। जिससे लहुलुहान हालत में गिर गया। जिससे कुछ देर बाद जब ग्रामीण बाहर निकले तो देखे कि खुन से लथपथ युवक एक युवक पड़ा है, जिससे इस घटना की जानकारी गांव में फैल गई, ऐसे में गावं के ही एक ग्रामीण ने उसकी पहचान संजय के रूप में किया और घटना की जानकारी मृतक के पिता व पुलिस को दिया, जिससे पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को अस्पताल भेजा है और मंगलवार को पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है। बताया जाता है कि रंजिसवश किसी ने उसे मारा है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।
धारदार टांगी से युवक की हत्या
चिडिय़ा मारने निकला युवक की मिली लाश
