रायगढ़। मिचौंग तूफान के चलते जिले में तीन दिन बाद दो दिनों तक बारिश होने की संभावना बन रही है। जिससे चार दिसंबर से बादल आने शुरू होंगे, ऐसे में एक बार फिर से किसानों की मुसीबत बढऩे वाली है।
उल्लेखनीय है कि इन दिनों बंगाल की खाड़ी में एक मिचौंग तूफान आया हुआ है, जिसको देखते हुए मौसम विभाग द्वारा बारिश की आशंका जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि जिले में चार दिसंबर से बादल आना शुरू हो जाएगा, जिससे पांच व छह दिसंबर को आसमान में काले बादल के साथ लगातार बारिश होने की संभावना है, लेकिन अभी तूफान काफी दूर है, ऐसे में रविवार को देर शाम तक तूफान गति को देखने के बाद ही पता चलेगा, लेकिन बारिश होना तय है। वहीं बताया जा रहा है कि अभी सप्ताहभर तक अधिकतम व न्यूनतम तापमान में कुछ खास वृद्धि होने की संभावना नहीं है। ऐसे में फिलहाल मौसम गर्माहट रहने की संभावना है। साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि इस बार अन्य सालों की अपेक्षा काफी कम ठंड पडऩे की उम्मीद है। वहीं मौसम विभाग की मानें तो यह चक्रवात काफी खतरनाक है, जिसका संकेत रविवार शाम से जिले में मिलने शुरू हो जाएंगे।
गौरतलब हो कि इन दिनों धान की कटाई व मिसाई का काम जोरों पर चल रहा है। जिससे कुछ किसान धान को मंडी तक पहुंचा दिए हैं तो ज्यादातर अभी मिसाई कार्य में लगे हुए हैं, ऐसे में अगले तीन दिन बाद बारिश होने से किसानों को काफी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है। वहीं किसानों का कहना है कि इस बारिश से कटाई व मिसाई तो प्रभावित होगा ही साथ ही अगले फसल की तैयारी में लगे किसानों को भी नुकसान का सामना करना पड़ेगा। क्योंकि जैसे-जैसे कटाई हो रही है वैसे-वैसे अगले फसल की जुताई व बुआई भी शुरू हो गई। ऐसे में अगर तेज बारिश होता है तो काफी नुकसान होगा।