रायगढ़। रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर पर तत्काल टिकट के लिए हर दिन विवाद की स्थिति बन रही है। बताया जा रहा है कि काउंटर पर सुबह से ही दलालों का कब्जा हो जाता है, जिससे आमजनों को टिकट नहीं मिलने से विवाद हो रहा है। जिसको देखते हुए आरपीएफ द्वारा एक व्यक्ति को पकडकऱ कार्रवाई किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि विगत माह भर से त्यौहारी सीजन होने के कारण यात्री ट्रेनें फुल चल रही है। जिससे लोगों को कंफर्म टिकट नहीं मिल पा रहा है। वहीं ज्यादातर यात्री माहभर पहले से ही टिकट करा लिए हैं उनको तो सीट मिल गया है, लेकिन जिनको तत्काल में जाना पड़ता है उनके लिए मुसीबत हो जा रही है। ऐसे में इन दिनों तत्काल टिकट के लिए स्टेशन के काउंटर पर सुबह से ही लाईन लगनी शुरू हो जा रही है, इसके बाद भी यहां से सिर्फ दलालों को ही टिकट मिलती है, बाकी लोगों कतार में खड़े होकर भी वापस लौटने को मजबूर हो रहे हैं। साथ ही इसका विरोध करने पर विवाद की स्थिति उत्पन्न हो रही है। वहीं टिकट लेने आने वाले लोगों का कहना है कि गुरुवार की सुबह भी काउंटर पर तत्काल टिकट के लिए कतार लगी थी, इस दौरान जब तत्काल चालू हुआ तो सिर्फ दो लोगों का ही टिकट बन पाया, उसके बाद बंद हो गया, जिसको लेकर यहां विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई। इस दौरान लोगों ने आरोप लगाया कि काउंटर पर दलालों द्वारा पहले से ही अपने आदमी को खड़ा करते हैं,जो एक टिकट पर 15सौ रुपए लेते है, जिसके चलते सिर्फ इनको ही टिकट मिल पाता है। जिसको लेकर लोगों में आक्रोश पनपने लगा है।
लग रहे आरोप
इस संंबंध में टिकट लेने कतार में खड़े लोगों का कहना था कि काउंटर से हर दिन दो लोगों को ही टिकट मिल पा रहा है, जिससे तत्काल के लिए सुबह 6 बजे से ही लाईन लगनी शुरू हो जा रही है, ऐसे में घंटों खड़े रहने के बाद भी टिकट नहीं मिल पा रहा है। इसी बात को लेकर गुरुवार को सुबह विवाद की भी स्थिति बन गई है। बताया जा रहा है कि ऐसी स्थिति हर दिन बन रही है। साथ ही यहां कुछ दलाल भी सक्रीय है, जो अधिक रुपए लेकर रात से ही कुछ लोगों को खड़े करा देते हैं, जिसके चलते अन्य लोगों को टिकट नहीं मिलता है।
एक आरोपी पकड़ाया
उल्लेखनीय है कि विगत कई दिनों से लगातार हो रहे विवाद की शिकायत पर आरपीएफ द्वारा शुक्रवार को जांच के दौरान एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि कोतवाली थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 18 निवासी निखिल मोरल पिता स्व. खगेंद्र मोरल (40 वर्ष) शुक्रवार को सुबह तत्काल टिकट बनवाने के लिए खड़ा था, जिसकी जांच की गई तो उसके कब्जे से दूसरे के नाम का एक एसी का टिकट बरामद हुआ है। जिसके खिलाफ कार्रवाई किया गया है।