रायगढ़। विधान वेलफेयर सोसाइटी 26 नवंबर 2023 को बापू नगर में संविधान दिवस के उपलक्ष्य में संस्कृत कार्यक्रम का आयोजन किया जिसका उद्देश्य यहां निवासरत सफाई कामगार समुदाय और उनके बच्चों को अपने संवैधानिक अधिकार एवं बाबा साहब के संघर्षो से अवगत कराना था। यह कार्यक्रम संध्या 5:00 बजे से लेकर रात्रि 9:00 तक हुआ, जिसमें बच्चों के द्वारा आदिवासी लोकगीतों पर सांस्कृतिक नृत्य एवं बाबा साहब के संघर्षों तथा संविधान के मूलभूत अधिकारों पर भाषण बच्चों के द्वारा दिया गया विधान वेलफेयर सोसाइटी हमेशा से प्रयास करती आ रही है कि स्थापना वर्ष 2020 से ही समाज के अंतिम छोर तक जो वर्ग शैक्षणिक, सामाजिक, न्यायिक पिछड़ेपन का शिकार है, उस वर्ग को कैसे आगे बढ़ाया जा सके उनका बौधिक मनोबल बढ़ाया जा सके इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संजीव सुखदेवे महाप्रबंधक उद्योग विभाग रायगढ़ (छ.ग.) कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ. अफ्सर हुसैन सामाजिक कार्यकर्ता एवं विशिष्ट अतिथि अनिल गजघाटे रहे। अनिल गज घाटी जी ने ऐसे अयोजनों के लिए विधान वेलफेयर सोसाइटी को बधाई दी और कहा कि आप लोगों को यह छोटा सा प्रयास समाज में बड़े बदलाव के लिए काफी है इसी बीच उपस्थित डॉ.अफ्सर हुसैन जी ने बताया कि बाबा साहब ने किन कठिन परिस्थितियों में अपनी पढ़ाई की और यदि वह चाहते तो एक सुरक्षित जीवन जी सकते थे, परंतु उन्होंने अपने जीवन को और कठिन रास्ते में लेकर हमारी राह आसन की और संविधान की रचना में अपने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सुखदेव जी ने भी इस कलम युग के महा मानव डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के द्वारा रचित संविधान को हमारे लिए संभावनाओं की कुंजी के रूप में बताया और संविधान और उसकी ताकत जो आज भारत के हर नागरिक चाहे वह प्रधानमंत्री हो या एक सामान्य जिम्मेदार नागरिक दोनों के प्रति सामान्य प्रदर्शित करती है उसे महान स्थिरता को लेकर अपने भाव व्यक्त किया और कहां की बापूनगर में आज जो कार्यक्रम हुए उसके लिए विधान वेलफेयर सोसाइटी को बधाई और हम आशा करते हैं की विधान वेलफेयर सोसाइटी आगे में ऐसी कार्यक्रम का आयोजन करती रहेगी और लोगों में भी जागरूकता फैलती रहे । इस कार्यक्रम के अन्त मे श्रीमती सबिता तांडीया जी ने सभी अतिथियों,छोटे-छोटे प्रतिभागियों, और बापू नगर वासियों और विधान वेलफेयर सोसाइटी के माननीय सदस्यों सभी का धन्यवाद करते हुए इस कार्यक्रम की सफलता की बधाई दी। गजेंद्र सान्डे , सविता तांडिया, अरुण एक्का , पिंकी सांडे, योगेंद्र कुलदीप, भूपेंद्र कुलदीप, विजेंद्र दीप, सोनू बंधन, मोनू बंधन, अंकित बंधन, मुक्ति कुम्हार आनन्द सोना, अनिल महानद ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे मुख्य भागीदारी निभाई।