रायगढ़। प्रथम ओपन छत्तीसगढ़ राज्य महिला क्योरुगी ताइक्वांडो (कैडेट, जूनियर, सीनियर) चैंपियनशिप-2023 में स्वर्ण और रजत पदक विजेताओं को खेलो इंडिया खेलो महिला लीग प्रतियोगिता के लिए चुना गया। 29 एवं 30 नवंबर कोरबा के प्रतियोगिता में रायगढ़ से 6 प्रियोगीयों ने भी कोच ऋषि सिंह के मार्गदर्शन में अंडर 49 के जूनियर में ऋषिता सिंह राजपूत, अंडर 47 कैडेट, खेल जिसमे रायगढ़ की बेटी ऋषिता सिंह ने गोल्ड मैडल जीत कर खेलो इण्डिया खेलो में अपना स्थान सुनिश्चित किया। आने वाले 10 तारीख को हैदराबाद के लिए रवाना होंगे।
ताईक्वांडो संघ के छत्तीसगढ़ अध्यक्ष टीएस सिंहदेव एंव प्रदेश महासचिव सर अनिल द्विवेदी संगठन के रायगढ़ जिला अध्यक्ष अशोक अग्रवाल बट्टीमार, आरती सिंह जिला सचिव एंव प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संरक्षक सुनील रामदास एंव एडिशनल एसपी सुरेशा चौबे जिला की सहसचिव श्रीमती अनिता मिश्रा ने शुभकामनाएं दी। और श्रीमती आशा वेरिवाल लाएस विक्लब की अध्यक्ष ने अपने क्लब की ओर से खेलाडियों को पुष्प माला से स्वगतं की और कोच एंव इंटरनेशनल फाइटर ऋषि सिंह की शोल श्रीफल से सम्मान किया। विजय मिश्रा और विशाल राजपूत, बेरीवाल सर भी अपनी उपास्थि देते हुए बच्चों को आशीर्वाद दिए अशोक बट्टीमार जिला के अध्यक्ष आरती सिंह सचिव एंव प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ने स्टेशन में ही खेलाडीयों ओर कौच का स्वागत करने पहुंचे और मुह मीठा कराया।