रायगढ़। लगातार हो रहे यात्री ट्रेनों की स्टापेज की मांग को देखते हुए रेलवे प्रशासन द्वारा हिमगिर स्टेशन में दो ट्रेनों का पांच दिसंबर से ठहराव देने का निर्णय लिया है। उल्लेखनीय है कि कोरोना काल के पहले हिमगीर स्टेशन में टाटानगर-इतवारी व बिलासपुर-टाटानगर पैसेंजर की स्टापेज थी, लेकिन कोविड के समय में इन दोनों ट्रेनों को एक्सप्रेस के रूप में चलाया जाने लगा था, तब से इन ट्रेनों का स्टापेज हिमगीर स्टेशन में बंद हो गया था, जिसको लेकर स्थानीय लोगों तो लंबे समय से ठहराव की मांग कर रहे थे। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की मांग व उनकी सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के हिमगीर स्टेशन में 18109/18110 टाटानगर-नेताजी सुभाषचंद्र बोस इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस व गाड़ी संख्या 18113/ 18114 बिलासपुर-टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस का ठहराव की सुविधा 05 दिसम्बर से दी जा रही है। इन दोनों ट्रेनों के ठहराव शुरू होने से यहाँ के यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। ऐसे में गाड़ी संख्या 18109 टाटानगर- नेताजी सुभाषचंद्र बोस इतवारी एक्सप्रेस, हिमगीर स्टेशन 15.34 बजे पहुंचेगी तथा 15.36 बजे रवाना होगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 18110 नेताजी सुभाषचंद्र बोस इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस, हिमगीर स्टेशन 11.39 बजे पहुंचेगी तथा 11.41 बजे रवाना होगी। इसके साथ ही गाड़ी संख्या 18113 टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस, हिमगीर स्टेशन 02.55 बजे पहुंचेगी तथा 02.57 बजे रवाना होगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस, हिमगीर स्टेशन 21.47 बजे पहुंचेगी तथा 21.49 बजे रवाना होगी।