जशपुर। जिले में स्कूल जा रही 11वीं कक्षा की छात्रा का अपहरण हो गया। छात्रा सहेली के साथ पैदल स्कूल जा रही थी। तभी सफेद कार से आए युवकों ने रास्ता रोका फिर उसे जबरदस्ती कार पर बैठाकर साथ ले गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने शहर से बाहर जाने वाले रास्तों पर नाकेबंदी कर दी है। मामला सिटी कोतवाली अंतर्गत लोदाम चौकी क्षेत्र का है। छात्रा शासकीय स्कूल में पढ़ती है। छात्रा द्वारा शोर मचाने पर वहां ग्रामीण दौडक़र आए, लेकिन आरोपी लडक़ी को अपने साथ लेकर फरार हो गए। सहेली ने छात्रा के अपहरण की बात उसके माता-पिता और स्कूल के शिक्षकों को बताई। जिसके बाद परिजन कोतवाली पहुंचे और वहां मामले की शिकायत दर्ज कराई। छात्रा के अपहरण का पता चलते ही पुलिस तुरंत अलर्ट हो गई और शहर से बाहर जाने वाले रास्तों पर नाकेबंदी कर दी।
दिनदहाड़े स्कूली छात्रा का अपहरण हो जाने की घटना से जशपुर पुलिस सख्ते में आ गई और पूरे जिले में नाकेबंदी कर दी गई। इस नाकेबंदी व सीसीटीवी कैमरों के फुटेजों को खंगालने पर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। जहां आपहरण के कुछ घंटों के भीतर ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर नाबालिग छात्रा की सकुशल बरामदगी की है। सीसीटीवी फुटेज में पुलिस को घटना कारित वाहन की जानकारी मिली जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया। साथ ही छात्रा की सकुशल बरामदगी भी की है।
एसपी ने की टीम को पुरस्कार देने की घोषणा
अपहरण के इस मामले में जशपुर पुलिस ने जिस तत्परता से महज कुछ घंटों में सफलता हासिल की है उसे देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डी रविशंकर ने पूरी टीम को 5000 रुपए नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है। उल्लेखनीय हो कि छत्तीसगढ़ और झारखंड की अंतर्राज्यीय सीमा पर स्थित लोदाम चौकी क्षेत्र अन्तर्गत गांव की कक्षा 11 वीं की छात्रा अमीषा भगत रोजाना की तरह अपनी सहेली के साथ स्कूल जा रही थी। जानकारी के मुताबिक वह अपने घर से तकरीबन आधा किलोमीटर दूर ही पहुंची थी कि रास्ते में स्लेटी रंग की बड़ी कार उनके पास आ कर रुकी।कार सवार बदमाशों ने पहले तो अमीषा की सहेली को धक्का मार कर दूर धकेल दिया फिर अमीषा को कार में खींचकर बिठाया और फरार हो गए।अमीषा की सहेली ने तत्काल इसकी सूचना स्कूल प्रबंधन को दी। स्कूल प्रबंधन ने घटना की जानकारी उसके परिजनों की दी। सूचना पाकर परिजनों ने पुलिस में अपहरण की शिकायत की।