रायगढ़. एक युवक ने मामूली बात को लेकर पहले पत्नी से विवाद किया फिर कीटनाशक का सेवन कर लिया। जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने मामले को विवेचना में लिया है।
इस संंबंध में मिली जानकारी के अनुसार बरमकेला थाना क्षेत्र के ग्राम रंगाडीह निवासी विक्की चौहान पिता हेमलाल चौहान (24 वर्ष) खेती-किसानी कर परिवार का पालन-पोषण करता था, ऐसे में विक्की की तबीयत खराब होने पर उसने पत्नी व बच्चे के साथ अपने ससुराल चला गया और वहीं विगत 15 दिनों से रह रहा था। इस बीच 27 नवंबर के शाम को उसकी पत्नी ने बोली कि बच्चे को पकड़ लो मै बड़ा बनाने जा रही हूं, इसी बात को लेकर विक्की ने पहले पत्नी की जमकर पीटाई कर दिया, फिर शौचालय में जाकर खुदकुशी की नियत से कीटनाशक का सेवन कर लिया। ऐसे में शाम करीब 4.30 बजे उसकी तबीयत बिगडऩे लगी, जिससे पूछे जाने पर बताया कि उसने जहर सेवन किया है। जिससे उसे उपचार के लिए बरमकेला अस्पताल ले गए, जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर उसे रायगढ़ रेफर कर दिया। जिससे रात करीब 8.30 बजे मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार चल रहा था। इस दौरान 28 नवंबर की शाम को उसकी फिर से तबीयत गंभीर होने लगी और शाम करीब 6.30 बजे उसकी मौत हो गई। बुधवार को सुबह अस्पताल से भेजी गई तहरीर पर चक्रधरनगर पुलिस ने शून्य में मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है। साथ ही मर्ग डायरी संबंधित थाना भेजने की तैयारी चल रही है। वहीं पुलिस का कहना है कि अब मर्ग जांच के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा।
युवक ने जहर सेवन कर की खुदकुशी
