रायगढ़। देर रात मिनी माता चैक में हुई तोड़ फोड़ की निंदा करते हुए रायगढ़ भाजपा प्रत्याशी ओपी चैधरी ने सोशल मंच में निगम सरकार से तत्काल चैक का जीर्णोद्धार की अपील की है। पूजनीय मिनीमाता से जन भावनाएं जुड़ी हुई है। मसले को संज्ञान में लेते हुए तत्काल कार्यवाही की जानी चाहिए। दोषियों पर तत्काल कार्यवाही की मांग करते हुए ओपी चैधरी ने कहा इस मामले में किसी प्रकार की लापरवाही स्वीकार्य नहीं होनी चाहिए अन्यथा पार्टी सडक़ पर उतर कर पुरजोर विरोध करेगी।