रायगढ़। जिला मुख्यालय से लगभग 15 किमी दूर ओडिशा मार्ग पर स्थित ग्राम नेतनागर में पैरावट में महिला व बच्ची की अधजली लाश मिलने के मामले में पुलिस को मृतकों के शिनाख्ती व हत्या के संबंध में महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं। पुलिस जल्द ही आरोपियों के गिरेबान तक पहुंच जाएगी। ऐसी संभावना जताई जा रही है।
उल्लेखनीय रहे कि 26-27 की दरम्यानी रात को ग्राम नेतनागर में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई थी, जब आधी रात को ग्रामीणों ने पैरावट में लगी आग से लपटे निकलते हुए देखा। ग्रामवासी इक्कठे होकर आग बुझाने पहुंचे तो उन्होंने पाया कि उक्त पैरावट मे एक महिला व एक बच्ची का शव पड़ा है। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई, सूचना मिलते ही जूटमिल पुलिस के अलावा नगर पुलिस अधीक्षक व एसएसपी सदानंद कुमार मौके पर पहुंचे और निरीक्षण के साथ-साथ एफएसएल टीम को भी बुलाया गया। यहां यह बताना लाजमी होगा कि मृतकों के संबंध में कोई जानकारी नहीं मिलने पर पुलिस के सामने शवो के शिनाख्त होना जरूरी था। एक तरफ पुलिस की टीम शव की पहचान में जुट गई तो वहीं दूसरी ओर इस मार्ग पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेजों को खंगालना शुरू कर दिया गया। सूत्रों की मानें तो पुलिस 24 घंटे में मृतकों के शिनाख्त के अलावा आरोपी की शिनाख्त तक पहुंच गई है, परंतु आरोपी सपड़ में नहीं आने के कारण पुलिस इस मामले में कुछ भी कहने से कतरा रही है। हालांकि यह भी कहा जा रहा है कि कल तक रायगढ़ पुलिस इस पूरे मामले का खुलासा कर पूरी कहानी स्पष्ट कर देगी। सूत्रों की मानें तो दोनों शव रायगढ़ के नहीं है और आरोपी भी बाहर का बताया जा रहा है, यह भी कहा जा रहा है कि हत्या करने के बाद शव को कार से लाया गया और पैरावट में फेककर उसे आग के हवाले कर दिया गया। कुल मिलाकर इस मामले में पुलिस ने अब तक किसी भी प्रकार का कोई खुलासा नहीं किया है। पुलिस इस दोहरे हत्याकांड को लेकर काफी नजर आ रही है ओर इस मामले से जुड़ी प्रत्येक बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए जांच-पड़ताल कर रही है।