रायगढ़। छत्तीसगढ़ प्रगतिशील यादव महासंघ रायगढ़ यूनिट की बैठक आज महासंघ के आजीवन सदस्य अशोक कुमार के आवास पर आयोजित की गई जिसमें संगठन के बारे में जानकारी दी गई , एक दूसरे का परिचय प्राप्त किया गया। सभी सदस्यों से अगली बैठक में अपने साथ नए लोगों को लाने हेतु अनुरोध किया गया। महासंघ की अगली बैठक श्री राजानंद यादव जी के कोतरा रोड विकाश नगर में 17.12.2023 को शाम पांच बजे होगी। आज की बैठक में जयकिशन यादव एवम संजय राय जी ने सदस्यता ली। कार्यकम के अंत में संविधान की प्रस्तावना का पाठन किया गया। कार्यकम की अध्यक्षता राजानांद यादव ने की कार्यकम का संचालन एडवोकेट मातादीन यादव किया, संगठन विस्तार हेतू प्रस्तव इंजीनियर एस डी यादव ने रखा, संगठन के बारे में जानकारी शिव कुमार यादव सीएमओ ने दी। श्री राकेश यादव आर के नर्सरी, दिनेश राय , राजनंद यादव, तथा वरिष्ठ सदस्य गोरख नाथ यादव ने अपने विचार रखे अंत मेंआभार प्रदर्शन अशोक कुमार जी ने किया तथा अपना अभिमत भी दीया स्वल्पाहार पश्चात मीटिंग समापन को घोषणा की गई।
यादव महासंघ रायगढ़ यूनिट की बैठक संपन्न
By
lochan Gupta