रायगढ़। खरसिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले राबर्टसन रेलवे साईडिंग से ऐडु की ओर जाने वाली सडक़ की जर्जर स्थिति के कारण इस मार्ग पर लगातार सडक़ दुर्घटनाएं हो रही है। इसी क्रम में बीती रात डूमरपाली के पास एक ट्रेलर अनियंत्रित होकर खेत में पलट गई जिसके कारण किसान को भारी नुकसान उठाना पड़ा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार टेऊलर क्रमांक सीजी 13 एडब्ल्यू 1543 अडानी के गारे पेलमा खदान से कोयला लोड कर राबर्टसन कोल साईडिंग जा रही थी। बताया जा रहा है कि रात करीब 11 बजे ग्राम बडे डूमरपाली के पास सडक़ की जर्जर स्थिति के कारण मोड पर वाहन का चालक अपने वाहन पर नियंत्रण नही रख सका ओर कोयला लोड टे्रलर लहराते हुए एक खेत में जा घुसी। खेत में घुसे टे्रलर के डाले से कोयला भरभराकर खेत में उगे धान में गिर गया और इस घटना के कारण एक तरफ जहां टे्रलर चालक की जान बाल-बाल बची तो वहीं इस घटना में खेत के मालिक किसान को भी धान के नुकसान के रूप में काफी क्षति का सामना करना पड़ा है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि राबर्टसन से ऐडु मार्ग पर सडक़ की जर्जर स्थिति के कारण आये दिन यहां दुर्घटनाएं हो रही है। क्षेत्र के लोगों के द्वारा इस सडक़ में सुधार अथवा या दोबारा सडक़ का कायाकल्प करने की मांग उठाई जाती रही है। मगर अब तक सडक़ निर्माण नही हो पाने के कारण स्थिति बद से बदतर होनें लगी है।