रयगढ़। उत्तर मध्य रेलवे के आगरा रेल मंडल में मथुरा यार्ड का आधुनिकीरण का कार्य शुरू होने वाला है। जिससे रेलवे द्वारा खेद व्यक्त करते हुए इस रुट के 18 ट्रेनों के परिचालन को रद्द कर दिया है। जिसमें गोडंवाना एक्सप्रेस जनवरी-फरवरी में 22 दिनों तक रद्द रहेगी। इसके अलावा उत्कल एक्सप्रेस डायवर्ट और नियंत्रित होकर चलेगी। ऐसे में यात्रियों को फिर से परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
उल्लेखनीय है कि रेलवे प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास के लिए उत्तर मध्य रेलवे के आगरा रेल मंडल के पलवल-मथुरा सेक्शन में मथुरा यार्ड का आधुनिकीरण का कार्य किया जाना है। यह कार्य 27 नवम्बर से 23 मार्च, 2024 तक चलेगा, जिसके पूरा होने के बाद गाडियों की समयबद्धता एवं गति में तेजी आयेगी। रेलवे ने रायगढ़ और प्रदेश से होकर जाने वाली 18 ट्रेनों को रद्द किया है। इसके अलावा कुछ गाडिय़ों को डायवर्ट और विलंब से चलाने की योजना बनाई है।
ऐसे में अब एक बार फिर से रायगढ़ से दिल्ली जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। हालांकि लोगों का कहना है कि विगत कोरोना काल से ही रेलवे द्वारा अलग-अलग स्टेशनों में आधुनिकीकरण का कार्य किया जा रहा है, जिसके चलते हर माह कोई न कोई ट्रेने रद्द रहती है, लेकिन इस बार अगामी जनवरी व फरवरी माह में 22 दिनों के लिए गोंडवाना एक्सप्रेस को रद्द कर दिए जाने के कारण यात्रियों की परेशानी काफी बढ़ गई है। साथ ही उत्कल एक्सप्रेस को तो चलाया जा रहा है लेकिन डायवर्टेट रूट व नियंत्रित होकर चलने के कारण कुछ विशेष लाभ नहीं मिलने की बात कही जा रही है। ऐसे में कब तक लेट-लतीफी व रद्द होने से छुटकारा मिलेगा, इसका जवाब तो विभाग के पास भी नहीं है, क्योंकि आए दिन ट्रेने लेट-लतीफी से चल रही है, जिससे काफी दिक्कतें हो रही है।
ये ट्रेने रहेगी रद्द
जानकारी के अनुसार अगले साल जनवरी माह में 19,20, 23, 26, 27, 30 व फरवरी माह के 02 व 03 तारीक को ट्रेन नंबर 20807 विशाखापटनम-अमृतसर हीराकुुड एक्सप्रेस रर्द रहेगी, इसके साथ अमृतसर से चलने वाली ट्रेन नंबर 20807 हीराकुंड एक्सप्रेस जनवरी माह के 21, 24, 28 व 31 को तथा फरवरी माह के 03, 04 व 07 को रद्द रहेगी। इसके साथ ही 24,25, 26, 27, 29 व 31 जनवरी तथा 01,02, 03, 05,07 फरवरी को रायगढ़-निजामुद्दीन एक्सप्रेस रद्द रहेगी, साथ ही निजामुद्दीन-रायगढ़ गोंडवाना एक्सप्रेस 22, 23, 24, 25, 27, 29, 30, 31 जनवरी एवं 01, 03, 05 फरवरी को रद्द रहेगी।
परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेने
उत्कल एक्सप्रेस नवंबर माह से ही परिवर्तित मार्ग से चल रही है, जो 25,26 नवंबर, 27जनवरी व 03 फरवरी को पूरी-योगनगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस आगरा, मिटावल-मुर्जा, मेरठ सिटी होकर चलेगी। इसके साथ ही 27, 28 नंवबर, 29 जनवरी व 05 फरवरी को योगनगरी ऋषिकेश -पूरी मेरठ सिटी-खुर्जा-मिटावल आगरा होकर चलगी। इसके साथ ही ऋषिकेश-पुरी 29 दिसंबर व 2 जनवरी को अझई स्टेशन में 55 मिनट नियंत्रित रहेगी। साथ ही 19 से 22 एवं 24, 25 व 28 जनवरी को 60 मिनट नियंत्रित होगी। वहीं 23, 26 व 27 जनवरी को 115 मिनट अझई स्टेशन में नियंत्रित होगी, जिससे इन दिनों को लेट से अपने गंतब्य तक पहुंचेगी।
टाटा-इतवारी दो दिन रहेगी रद्द
रेलवे द्वारा टाटा-इतवारी-टाटा एक्सप्रेस को इस सप्ताह दो दिन के लिए रद्द किया गया है, जिससे इस रुट के यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। जानकारी के अनुसार दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा तकनीकी कारणों से 25 नवंबर को टाटानगर से रवाना होने वाली 18109 टाटानगर नेताजी सुभाष चंदबोस इतवारी एक्सप्रेस को रद्द किया गया है। जिसके चलते पेयरिंग रैक की अनुपलब्धता होने के कारण अब 27 नवंबर को नेताजी सुभाष चंद बोस इतवारी से रवाना होने वाली 18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी। ऐसे में अब इन दो दिन तक इस ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।