रायगढ़. कोल माइंंस में काम करने वाले एक कर्मचारी की संदिग्ध हालत में मौत हो जाने की सूचना पर पुलिस ने मामले को विवेचना में लिया है।
इस संंबंध में मिली जानकारी के अनुसार बिहार प्रांत के पूर्वी चंपारण जिला अंतर्गत थाना केसरिया के ग्राम रामज्ञा निवासी विरेंद्र राय पिता ननकू राय (53 वर्ष) विगत कई माह से तमनार के ग्राम करवाही में रहकर ओरिएंट कोल माईंस में काम करता था। ऐसे में रोज की तरह बुधवार को भी काम करने के लिए गया था और वहां रात करीब 8 बजे उसकी ड्यूटी खत्म होने के बाद घर पहुंचा तो अचानक उसकी तबीयत बिगडऩे लगी, जिससे उसके साथ रहने वाले अन्य कर्मचारियों ने उसे उपचार के लिए तमनार अस्पताल लेकर गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डाक्टरों ने रायगढ़ रेफर कर दिया, जिससे रात करीब डेढ़ बजे मेडिकल कालेज अस्पताल लेकर पहुंचे जहां ड्यूटी पर मौजूद डाक्टरों की टीम ने जांच किया तो उसकी मौत हो गई थी। ऐसे में गुरुवार को सुबह घटना की सूचना पर चक्रधरनगर पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है। वहीं पुलिस का कहना है कि मर्ग जांच के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।