रायगढ़। विगत सप्ताहभर पहले एक ग्रामीण अपने घर के सिढ़ी से गिरकर घायल हो गया था, जिसका उपचार के दौरान मौत हो गई है। घटना की सूचना पर पुलिस ने मामले को विवेचना में लिया है।
जानकारी के अनुसार कोतरारोड थाना क्षेत्र के ग्राम पचेड़ा निवासी लच्छीराम सिदार पिता भीम सिदार (50 वर्ष) विगत 15 नवंबर को दोपहर में अपने छत पर सिढ़ी के सहारे जा रहा था, इस दौरान उसका पैर फिसलने से निचे गिर गया, जिससे उसके सिर सहित शरीर के अन्य भाग में गंभीर चोट लगने के कारण परिजनों ने उसे जिंदल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उपचार के दौरान मंगलवार को रात करीब 11 बजे मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने बुधवार की सुबह मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है।