रायगढ़। तेंडूडीपा निवासी एक महिला ने अपने कमरे में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। जिसकी सूचना पर पुलिस ने मामले को विवेचना में लिया है।
इस संंबंध में मिली जानकारी के अनुसार मूलत: उत्तर-प्रदेश के प्रयागराज जिला अंतर्गत दर्री-सुकाट निवासी प्रमोद शुक्ला विगत 10-15 साल से रायगढ़ के वार्ड नंबर 38 स्थित तेंदुडीपा में किराए के मकान में रहकर खुद के कार चलाते हुए अपनी 25 वर्षीय पत्नी प्रिया शुक्ला के साथ रायगढ़ के वार्ड नंबर 38 के तेंडूडीपा में रहता था, ऐ.से में सोमवार को प्रमोद सुबह गाड़ी लेकर चला गया, जिससे उसकी पत्नी प्रिया शुक्ला अपने पांच वर्षीय बेटे के साथ घर में अकेली थी।
इस बीच उसने दोपहर में बेटे को आंगनबाडी छोडकऱ आई और अपने कमरे को अंदर से बंद कर फंखा में साड़ी से फांसी लगा ली। इस बीच दोपहर करीब एक बजे जब मोहल्ले लोग उसके घर गए तो पहले दरवाजे को बजाया लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिलने पर खिडक़ी से देखे तो वह फांसी पर लटकी थी। जिससे इसकी सूचना प्रमोद शुक्ला दिया, जिससे उसने आकर घटना की सूचना जुटमिल पुलिस को देने के बाद दरवाजे को किसी तरह खोलकर उसके शव को नीचे उतारा गया। ऐसे में मंगलवार को पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौँप दिया है।
क्या कहते है मृतिका के परिजन
इस संबंध में मृतिका का पति प्रमोद शुक्ला ने बताया कि उसके पिताजी प्रयागराज में रहते हैं, लेकिन अब बुज़ुर्ग होने के कारण उनकी हमेशा तबीयत खराब रहता है। ऐसे में उसने ्िरप्रया को बोल रहा था कि दो-चार माह जाकर प्रयागराज में रहे, ताकि उसके पिता को भी राहत मिल सके, लेकिन उसने वहां जाने से मना कर रही थी, वहीं मोहल्लेवासियों के साथ छठ पूजा भी करने गई थी, लेकिन वहां से आने के बाद पता न क्या हुआ कि उसने खुदकुशी कर ली। साथ ही मृतिका के मायके पक्ष का कहना था कि जिस दिन खुदकुशी की है उस दिन इंस्ट्रग्राम पर उनके साथ बात भी की है, लेकिन इसके संंबंध में कुछ नहीं बताई है। ऐसे में अभी तक मौत के कारण अज्ञात माना जा रहा है।