रायगढ़। नगर के अग्र समाज द्वारा जन कल्याण के लिए जिंदल रोड वृंदावन के सामने एक सर्वसुविधायुक्त विशाल भवन का निर्माण कराया है। जो अब पूर्ण रूप से तैयार हो गया है। श्री अग्रोहा धाम चेरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष राकेश अग्रवाल और सचिव सुशील मित्तल ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी की सोच थी कि रायगढ़ नगर में भी अग्र समाज का कोई सर्व सुविधा युक्त भवन हो। इस सपने को साकार करने के लिए अग्रोहा धाम विकास ट्रस्ट का गठन किया गया जिसमें 31 ट्रस्टी हैं। ट्रस्टियों एवं रायगढ़ अग्र समाज के सहयोग से आज अग्रोहा धाम के रूप में एक भव्य भवन मूर्त रूप ले चुका है। नवनिर्मित भवन में भगवान लक्ष्मी नारायण और महाराजा श्री अग्रसेन जी की प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। जयपुर से विशेष तौर पर वेयतनाम से आये पत्थरों से बनवाकर प्रतिमाएं मंगाई गई है। प्राण प्रतिष्ठा समारोह में सर्वप्रथम आज 21 नवंबर मंगलवार को दोपहर 3.00 बजे जिंदल रोड स्थित पार्क एवेन्यू कॉलोनी से भव्य कलश एवं अग्र ध्वज यात्रा निकाली जावेगी। समाज की महिलाओं द्वारा कलश उठाया जाएगा लगभग 600 से 700 कलश यात्रा के लिए बनवाये गए है। इसके साथ ही समाज के पुरुष महाराजा अग्रसेन जी का ध्वज हाथों में थाम कर यात्रा में साथ चलेंगे। यात्रा को आकर्षक बनाने के लिए भटली से विशेष तौर पर कर्मा दल बुलवाया गया है। साथ ही समाज के 18 गोत्र 18 राजकुमारों के रूप में भी आकर्षण गाडिय़ों में इसमें शामिल होंगे। यात्रा का समापन नवनिर्मित अग्रोहा धाम भवन में होगा।
इसके पश्चात विद्वान पंडितो द्वारा पूजा अर्चना प्रारंभ की जाएगी। यह धार्मिक अनुष्ठान तीन दिवसीय होगा। इसमें समाज के 7 विवाहित जोड़े जजमान के रूप में पूजा में बैठेंगें। पूरे रीति रिवाज एवं विधि विधान के साथ भगवान लक्ष्मी नारायण और महाराज श्री अग्रसेन जी की प्रतिमाओं का भव्य रूप से प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम होगा। श्री अग्रोहा धाम चैरिटेबल ट्रस्ट के सभी सदस्यों ने रायगढ़ अग्र समाज प्रत्येक सदस्य को इस अवसर का साक्षी बनने एवं सभी कार्यक्रम में सपरिवार शामिल होने का आग्रह किया है।