सारंगढ़। रायगढ़-सारंगढ़ मुख्य मार्ग पर ग्राम गुडेली में एक सडक हादसे में डपर की चपेट में आकर ग्रामीण की मौत हो गई।
सारंगढ़ जिला बनने के बाद भी अनियंत्रित वाहन चालकों पर शासन प्रशासन लगाम नहीं लगा सकी है।तथा वहीं आय दिन लगातार फ्लाईएस गाड़ीया धड़ल्ले से देखा जा रहा है ,जिसपर कोई अधिकारी संग्यान नहीं ले रहे जिससे आय दिन राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है तथा लगातार हो रहे दुर्घटनाओं से आखिर कब निजात मिलेगा। ताजा मामला गुड़ेली का है जहां एक अनियत्रित वाहन चालक ने एक ग्रामीण की जान ले ली वहीं बताया जा रहा है की ग्रामीणों के परिजनों ने नेशनल हाइवे को जाम कर दिया है। वहीं उच्च अधिकारीयों के अवश्वाशन मिलने के पश्चात की जाम खुल सका।