रायगढ़। त्यौहारी सीजन में यात्रियों की परेशानी को देखते हुए रेलवे द्वारा दूसरी छठ पूजा स्पेशल ट्रेन दुर्ग-पटाना के बीच चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन दुर्ग से 16 को रवाना होकर 17 को पटना पहुंचेगी और उसी दिन दुर्ग के लिए रवाना होगी जो 18 नवंबर को दुर्ग पहुंचगी। दूसरी ट्रेने चालू हो जाने से छठ पूजा में जाने वाले यात्रियों को काफी सहुलियत हो गई है, लेकिन यह दोनों ट्रेन छठ पूजा के पहले ही वापस आ रही है, जिससे पूजा के बाद वापस लौटने में फिर से यात्रियों को मशक्कत करनी पड़ेगी।
उल्लेखनीय है कि त्यौहारी सीजन होने के कारण सभी ट्रेने पैक चल रही है, जिससे छठ पूजा में जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में यात्रियों की दिक्कत को देखते हुए रेलवे द्वारा दुर्ग से पटना के बीच एक फेरा दूसरी पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। जिससे इस ट्रेन में काफी सीट खाली है। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि यात्रियों को सीट की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए दुर्ग-पटना के बीच एक फेरा दूसरी ट्रेन चलाया जाएगा। इस ट्रेन में फिलहाल बिलासपुर से स्लीपर में 93 सीट, एसी-2 ें 31 सीट एवं एसी-3 में 9 सीट खाली है। यह ट्रेन 08201नंबर के साथ दुर्ग से 16 नवंबर (गुरुवार) को दोपहर 14.45 बजे प्रस्थान करेगी। जिसका रायपुर आगमन 15.40 बजे एवं प्रस्थान 15.45 बजे, भाटापारा आगमन 16.27 बजे एवं प्रस्थान 16.29 बजे, बिलासपुर आगमन 17.35 बजे एवं प्रस्थान 17.44 बजे, चाम्पा आगमन 18.23 बजे एवं प्रस्थान 18.25 बजे तथा रायगढ़ आगमन 19.18 बजे एवं प्रस्थान 19.20 बजे होगी, इसके बाद झारसुगुड़ा, राउरकेला, हटिया, रांची, मुरी, बोकारो, चंद्रपुरा, गोमो, कोडरमा, गया, जहानाबाद स्टेशन होते हुए अगले दिन 17 नवंबर को सुबह 09.30 बजे पटना पहुँचेगी।
इसी प्रकार यह ट्रेन 08202 नंबर के साथ 17 नवंबर को प्रात: 10.30 बजे पटना स्टेशन से दुर्ग के लिए प्रस्थान करेगी। जो जहानाबाद, गया, कोडरमा, गोमो, चंद्रपुरा, बोकारो, मुरी, रांची, हटिया, राउरकेला, झारसुगुड़ा होते हुए रायगढ़ 02.10 बजे पहुंचेगी तथा चाम्पा, बिलासपुर,भाटापारा, रायपुर होते हुए 18 नंवबर को दुर्ग स्टेशन पहुंचेगी। यह ट्रेन कुल 22 कोच के साथ चलेगी, जिससे छठ पूजा में जाने वाले यात्रियों को काफी सुविधा मिली है।
वापसी में फिर होगी समस्या
उल्लेखनीय है कि रेलवे द्वारा छठ पूजा में घर जाने के लिए लगातार दो ट्रेनों की सुविधा दे दी है, जिससे जाने के लिए तो काफी राहत मिल गई है, लेकिन पूजा समाप्त होने के बाद वाससी के लिए फिर से यात्रियों को ट्रेन में धक्का खाना पड़ेगा। क्योंकि यह दोनों ट्रेन पूजा के पहले तो जा रही है, जिससे लोग आराम से पूजा में शामिल हो जाएंगे, लेकिन यह दोनों ट्रेन पूजा के पहले ही वापस आ जा रही है। जिससे लोगों को वापसी में काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
दुर्ग-पटना के बीच दूसरी छठ पूजा स्पेशल ट्रेन की सुविधा 16 से
22 कोच के साथ यह ट्रेन होगी रवाना
