रायगढ़। 17 नवंबर को होने वाले विधानसभा निर्वाचन में मतदान दल शहर के केआईटी कॉलेज स्थित स्ट्रांग रूम से मतदान मशीन आदि लेने एवं जमा करने आएंगे। मशीन आदि को लेने और छोडऩे वाले मतदान दलों के ठहरने की व्यवस्था गढ़उमरिया लाइवलीहुड कॉलेज में की गई है। जहां प्रथम तल महिला कर्मचारियों के लिए आरक्षित रहेगा, वहीं ग्राउंड फ्लोर एवं भवन के अन्य स्थलों पर पुरुष मतदान दलों के रुकने की व्यवस्था की गई है।
जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार 17 नवंबर को निर्वाचन के लिए मतदान दलों द्वारा मतदान मशीन, सहित जरूरी दस्तावेज लेने 15 एवं 16 नवंबर की दरमियानी रात पहुंचेंगे। इसी तरह मतदान होने के उपरांत मतदान दलों को मतदान मशीन आदि को जमा करने के लिए के आईटी कॉलेज स्ट्रांग रूम पहुंचाना होगा। इसमें जिले भर के विभिन्न विधानसभा से 15 नवंबर की रात या 16 नवंबर को मशीन लेने और मतदान होने के उपरांत 17 की शाम या रात से मशीन को छोडऩे का सिलसिला जारी रहेगा। इसमें जिले की अंतिम छोर के मतदान केन्द्रों से मशीन लेने और छोडऩे आने वाले मतदान दलों को रुकने की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए व्यवस्था की गई है। जिसे देखते हुए यहां मतदान दलों के रुकने की भी व्यवस्था की गई है। गढ़उमरिया स्थित लाइवलीहुड कॉलेज को मतदान दलों के ठहरने के लिए आरक्षित रखा गया है। यहां लगभग 500 मतदान कर्मियों के रोकने के हिसाब से मूलभूत सुविधा युक्त रखा गया है, जहां पर ग्राउंड फ्लोर पर 5 हाल एवं भवन के अन्य स्थलों पर 400 से ज्यादा मतदान दल के पुरुष कर्मचारियों के रुकने की व्यवस्था होगी। वही लाइवलीहुड कालेज के प्रथम तल में लगभग 50 से ज्यादा महिला कर्मचारियों के रूकने के लिए आरक्षित रखा गया है। मतदान दलों को अपने-अपने मतदान मशीनों और आवश्यक दस्तावेजों आदि को लेने और जमा करने में लगने वाले समय को ध्यान में रखते हुए मतदान दलों के लिए मूलभूत सुविधाओं के साथ रुकने की व्यवस्था की गई है।