रायगढ़। नटवर स्कूल मैदान में दीपावली के दुकानें लगवाई गई थी, जो रविवार रात तक सभी दुकानें तो उठ गई, लेकिन व्यवसायी पूरे मैदान में कचरा फैला कर चले गए, जिसको निगम द्वारा भी सफाई नहीं कराई गई है।
उल्लेखनीय है कि दीपावली त्यौहार के चलते शहर की सभी सडक़ें तीन दिन पहले से ही जाम होने लगी थी, जिसको ध्यान में रखते हुए नगर निगम द्वारा फुटपाथ व्यवसायियों को नटवर स्कूल मैदान में दुकान लगाने की परमिशन दी गई थी। ऐसे में यहां करीब 50 से 60 दुकानें लगी थी, साथ ही दर्जनों छोटे-व्यवसायी मैदान में फुटपाथ पर बैठकर फुल-माला व केला पत्ता बेच रहे थे। ऐसे में दीपावली के एक दिन पहले से ही लोग नटवर स्कूल मैदान में पूजा सामग्री की खरीदी किया है। जिससे यहां लगाने वाले दुकानदारों को काफी लाभ हुआ है। ऐसे में रविवार शाम करीब 7 बजे तक यहां सभी दुकानें लगी रही, और ग्राहक जाते ही व्यवसायी रात में ही अपनी दुकान उजाडऩे लगे थे जो देर रात तक पूरी मैदान खाली हो गया, लेकिन व्यवसायी पूरी कचरा मैदान में फैला कर चले गए हैं। ऐसे में निगम द्वारा उक्त मैदान की सफाई कराना था, लेकिन सोमवार को भी मैदान की साफ-सफाई नहीं हो पाई है। ऐसे में यह मैदान पूरी तरह से गंदगी से हटा पड़ा है। वहीं इस संंबंध में व्यवसायियों से बात की गई तो उनका कहना था कि यहां दुकान लगाने के लिए उनके द्वारा चार्ज भी दिया गया है, ऐसे में अब मैदान की साफ-सफाई करने की जिम्मेदारी निगम को है, लेकिन अब कब तक मैदान की सफाई होती है, यह देखने वाली बात होगी।