बिलासपुर। कांग्रेस ने बिलासपुर के मेयर रामशरण यादव को अपनी पार्टी से निष्कासित कर दिया है। आदेश के मुताबिक, पार्टी संगठन के खिलाफ अनर्गल बात करने और पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के कारण उन पर कार्रवाई की गई है।10 नवंबर 2023 को उनकी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता निलंबित की गई है।
बिलासपुर में 8 नवंबर को कांग्रेस के बागी और निर्दलीय प्रत्याशी अरुण तिवारी ने एक ऑडियो पत्रकारों को दिया था। जिसमें कथित तौर पर वे मेयर रामशरण यादव से बात कर रहे हैं। ऑडियो में बड़े नेताओं पर चुनाव में टिकट बांटने के लिए पैसों की लेन-देने का आरोप लगाया था।
आदेश तत्काल प्रभाव से लागू
निलंबन आदेश में लिखा गया है कि, दीपक बैज के आदेशानुसार विधानसभा चुनाव 2023 में पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के चलते और कारण बताओ नोटिस का संतोषजनक जवाब नहीं मिलने के कारण रामशरण यादव, महापौर बिलासपुर की आज 10 नवंबर से प्राथमिक सदस्यता निलंबित की जाती है।