रायगढ़ । विधानसभा क्षेत्र रायगढ़ के इस चुनावी दंगल में निर्दलीय प्रत्याशी शंकर लाल अग्रवाल की सक्रिय उपस्थिति ने राजनीति के पहलवानों में खलबली मचा दिया है। चुनावी प्रचार प्रसार में जहां एक और राष्ट्रीय दलों के प्रचार प्रसार में कमी आते दख रही शंकर लाल दलबल के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में अपनी उपस्थिति दर्ज कर रहे हैं। शुक्रवार सुबह से ही पूर्वाचल क्षेत्र के गांव में विधायक प्रत्याशी शंकर अग्रवाल ने लगभग 21 गांव का दौरा कर ताबड़तोड़ जनसंपर्क किया है । इस जनसंपर्क के दौरान शंकर को ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं और महिलाओं ने बाजे गाजे के साथ पुष्पहार से जगह जगह स्वागत किया गया। पूर्वांचल क्षेत्र के सभी गांवों में मतदाताओं ने साथ चलने की बात कही। शंकर लाल ने जनसंपर्क के दौरान युवाओ से संकल्प किया की इस पूर्वाचल क्षेत्र को सौंदर्य करण के साथ प्रदूषण से मुक्ति दिलाया जावेगा और इस क्षेत्र के उद्योग में युवा बेरोजगार को रोजगार दिलाने के लिए काम करेंगे। शंकर ने पूर्वचाल क्षेत्र को धर्मभूमि कहा जहा संत विराज मान करते है और सदैव संतो का संत समागम होता ही रहता है। जिससे ईश्वर के प्रति आस्था बना ही रहता है। वैसे माने तो शंकर लाल अग्रवाल पूर्वांचल क्षेत्र के गांवों में सामाजिक धार्मिक कार्य के लिए वचनबद्ध है। इनके जनसंपर्क में युवा मतदाता चढ़बड़ कर हिस्सा ले रहे है। इन्होंने पूर्वाचल क्षेत्र के विभिन्न ग्राम पंडरीपाली, बनखेता , डीपापारा, कोतरलिया, सियार पाली, कारीछापर, महापाल्ली, सकरबोगा, कुसुमपाली, बनोरा, डूमरपाली, खैर पाली, बेलेरिया, मनुआपाली, जामगांव, कोलाई बहाल, कोटरा पाली, जुड़ा में जोरदार जनसंपर्क करते हुए मतदाताओ से आशीर्वाद मांगा। इनके संपर्क में सैकड़ो महिला और युवा जुड़ते नजर आ रहे है। हालात की राजनीति के रसाकशी कोई किसी से काम नहीं होता अब देखना यह होगा कि रायगढ़ विधानसभा क्षेत्र के त्रिकोणीय संघर्ष में कौन बाजी मार ले जाता है।