रायगढ़। रायगढ़-खरसिया एनएच 49 पर कुनकुनी गांव के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाईक सवार दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के खरसिया थाना क्षेत्र के ग्राम कुनकुनी के समीप आज देर शाम अज्ञात भारी वाहन ने बाइक सवार दो लोगों को अपनी चपेट मे ले लिया। घटना इतनी जबरदस्त थी कि उक्त वाहन बाइक सहित सवारों को कुचलते हुए उसी रफ्तार से भाग निकली। बताया जा रहा है की रायगढ़-खरसिया नेशनल हाईवे 49 पर स्थित कुनकुनी वेदांता साइडिंग के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से केटीएम बाईक सवार दो लोग को खून से लथपथ होकर छटपटाते देख प्रत्यक्ष दर्शियों द्वारा तत्काल वाक्ये की जानकारी डायल 112 को दी गई। जब तक 112 मौके तक पहुंचती तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। मृतक की पहचान ग्राम बड़े जामपाली निवासी गंगाराम व भरत कुमार के रूप मे हुई है। बताया जाता है कि दोनों के शव को खरसिया सिविल अस्पताल ले जाया गया है, वहीं पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। इन पंक्तियों के लिखे जाने तक दुर्घटनाकारी वाहन व चालक के संबंध में कोई जानकारी हाथ नहीं लगी है।