रायगढ़। अंजनी सराफ (पति डॉ.सतीश सराफ गुरु घासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर) को उनके शोध प्रबंध छत्तीसगढ़ राज्य के विश्वविद्यालयीन पुस्तकालयों में ई-सूचना स्रोत एवं सेवाएंरू एक अध्ययन के लिए डॉ.सी.व्ही.रमन विश्वविद्यालय कोटा,बिलासपुर द्वारा कला संकाय, विषय पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान में डॉक्टर ऑफ फिलासफी की उपाधि प्रदान की गई। उन्होंने अपना शोध कार्य डॉ. सरिता मिश्रा एसोसिएट प्रोफेसर डॉ.सी.व्ही. रमन यूनिवर्सिटी की मार्गदर्शन में पूर्ण किया है।
अंजनी सराफ को मिली पी.एच.डी. उपाधि
By
lochan Gupta