रायगढ़। पतंजलि भारत स्वाभिमान न्यास की रायगढ़ इकाई ने भाजपा प्रत्याशीओपी के पक्ष में कमान संभाल ली है। जि़ला प्रभारी श्रवण केजरीवाल के नेतृत्व मे संतोष साव, राजेश कनौजिया, नवीन, चुलेश्वरी साव, सत्या उपाध्याय,देवनारायण साव घर घर जाकर प्रचार कर रहे है। जि़ला प्रभारी श्रवण केजरीवाल ने जानकारी देते हुए बताया हमारे सदस्य घर घर जाकर भाजपा प्रत्याशी ओपी चौधरी के बारे में विस्तार से जानकारी दी जा रही है। बतौर कलेक्टर ओपी चौधरी ने शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य किए है। राष्ट्रीय स्तर की लाइब्रेरी एवम नक्सल क्षेत्र में एजुकेशन सिटी खोलने वाले ओपी के कार्यों की सराहना वैश्विक स्तर पर हो रही है। ओपी की जीत से रायगढ़ की बहुत सी समस्याएं दूर होगी। रायगढ़ वासियों का यह सौभाग्य है कि राजनैतिक इतिहास में पहली बार ऐसे व्यक्तित्व को भाजपा का प्रत्याशी बनकर आया है। पतंजलि भारत स्वाभिमान न्यास से जुड़े सदस्यो ने अब तक नवापाली, बोइरडीह, बिंजकोट, धनुवाडेहरा, एकताल, जुर्रडा, पंडरीपानी, गांधी नगर, कलमीडीपा, डीपापारा, विश्वनाथ पाली कोतरलिया, कोटरापाली, में ओपी के पक्ष में सघन प्रचार किया।