रायगढ़। विधानसभा रायगढ़ में भाजपा प्रत्याशी ओपी चौधरी के नाम पर विरोधियों द्वारा सेविंग किट बांटे जाने का मामला प्रकाश में आया है। भाजपा प्रत्याशी ओपी चौधरी की ओर से इसकी शिकायत मुख्य निर्वाचन अधिकारी से की गई है। साथ विरोधियों द्वारा भाजपा प्रत्याशी ओपी चौधरी के विरुद्ध प्रचार की साजिश को संज्ञान में लेकर दोषियों के विरुद्ध तत्काल कार्यवाही की मांग की है। रायगढ़ सामान्य सीट पर पूर्व आईएएस ओपी चौधरी को भाजपा प्रत्याशी घोषित होने के साथ ही यह विधानसभा क्षेत्र सुर्खियों में है। रायगढ़ हॉट सीट पर भाजपा प्रत्याशी ओपी चौधरी के विरुद्ध तरह-तरह की साजिश रचि जाने की बात सामने आ रही है। अभी ताजा मामला ओपी चौधरी के नाम पर उनकी फोटो लगी सेविंग किट बांटे जाने की बात सामने आई है। जिसे भाजपा ने पूरी गंभीरता से लिया है। इस तरह भाजपा प्रत्याशी के विरुद्ध साजिश रच कर दूषप्रचार करने के मामले की शिकायत मुख्य निर्वाचन अधिकारी से किए जाने की बात सामने आई है। बताया जाता है कि पूर्व आईएएस ओपी चौधरी के रायगढ़ सीट से भाजपा प्रत्याशी घोषित होने के साथ ही उन्हें बाहरी प्रत्याशी बातकर नुकसान पहुंचाने राजनीतिक बयान जारी है। वहीं दूसरी तरफ ओपी चौधरी की फोटो लगाकर उनके नाम से सेविंग किट बांटे जाने का मामला सामने आया है। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए ओपी चौधरी ने अपने निर्वाचन अभिकर्ता के माध्यम से मुख्य निर्वाचन अधिकारी से शिकायत की है। भाजपा की ओर से किए गए शिकायत में बताया गया है, कि अधिकृत प्रत्याशी ओपी के नाम मतदाताओं को सेविंग किट बांटे जाने की जानकारी प्राप्त हुई है। ओपी चौधरी की ओर से कोई भी सामग्री का वितरण नहीं किया जा रहा है, ना ही किसी प्रकार से मतदाताओं को प्रलोभन दिया जा रहा है। उनके नाम से उनका फोटो का इस्तेमाल कर बांटे जा रहे सेविंग किट पर आपत्ति जताते हुए भाजपा प्रत्याशी के विरुद्ध प्रचार की साजिश को संज्ञान में लेकर दोषियों के विरुद्ध तत्काल कार्रवाई की मांग की गई है।
हर हथकण्डा अपनाने की हो सकती है कोशिश
सामान्य सीट पर चुनावी मुकाबला तेज होता जा रहा है। मतदाताओं को साधने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाए जाने की बात सामने आ रही है। जिससे लगता है कि आने वाले दिनों में चुनावी रण में एक दूसरे को पछाडऩे की कोशिश तेज हो जाएगी। मतदाताओं तक अपनी पहुंच बनाने और अपनी बात कहने के लिए चुनावी प्रचार सामग्री का बड़े पैमाने पर इस्तेमाल शुरू हो गया है। झंडा, बैनर, पोस्टर, डीजे से चुनावी गाने बजा कर मतदाताओं को रिझाने की कोशिश हो रही है। राजनीतिक दल इस सीट पर असल मुद्दों से आम जनता को भटकाने की भी कोशिश कर सकती है। ऐसे में मतदाताओं का रुख क्या होगा यह तो आने वाले दिनों में ही पता चल पाएगा। लेकिन माना जा रहा है कि अपनी जमीन मजबूत करने के लिए साम-दाम की नीति भी अपनाई जा सकती है। मतदाताओं को इससे सतर्क रहने की जरूरत भी बताई जा रही है।