रायगढ़। घरेलू कार्य से जा रहा एक बाइक चालक अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे लगे बिजली खंभा से टकरा गया, जिससे सिर में गंभीर चोट लगने के कारण उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने मामले को विवेचना में लिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार चक्रधरनगर थाना क्षेत्र के ग्राम भेलवाटिकरा निवासी अश्वनी राठिया पिता करम सिंह राठिया (38 वर्ष) खेती-किसानी का काम करता है। ऐसे में मंगलवार की दोपहर में घरलू काम से बाइक लेकर मेन रोड की तरफ निकला था। इस तिराहा के आगे सिद्देश्वर मंदिर के पास पहुंचा था कि उसकी बाइक गति तेज होने के कारण अनियंत्रित हो गया और सडक़ किनारे लगे विद्युत खंभा से टकरा गया। जिससे उसके सिर में गंभीर चोट लगने के कारण नाक व कान से अत्यधिक मात्रा में खून निकलने लगा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर चक्रधरनगर पुलिस मौके पर पहुुंच कर पंचनामा दर्ज कर शव को जिला अस्पताल भेजा और मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है।
खंभा से टकराकर बाइक चालक की मौत
