रायपुर। केंद्र सरकार ने महादेव सट्टेबाजी ऐप पर प्रतिबंध लगा दिया है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की सिफारिश पर इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने महादेव बुक और रेड्डी अन्नाप्रिस्टोप्रो समेत 22 अवैध सट्टेबाजी ऐप्स और वेबसाइटों को ब्लॉक करने का आदेश जारी किया है।
सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार के पास ढ्ढञ्ज अधिनियम की धारा 69-ए के तहत वेबसाइट/ऐप को बंद करने की सिफारिश करने की पूरी शक्ति थी। हालांकि, उन्होंने ऐसा नहीं किया। सरकार पिछले डेढ़ सालों से इसकी जांच कर रही है।
ईडी के अनुरोध पर कार्रवाई की गई- मंत्रालय
आईटी मंत्री ने कहा कि वास्तव में, ईडी से पहला और एकमात्र अनुरोध प्राप्त हुआ है और इस पर कार्रवाई की गई है। छत्तीसगढ़ सरकार को इसी तरह के अनुरोध करने से किसी ने नहीं रोका था।
2 नवंबर को ईडी ने की थी बड़ी कार्रवाई
दरअसल, 2 नवंबर को ही ईडी ने छत्तीसगढ़ पुलिस के कॉन्स्टेबल भीम सिंह यादव और असीम दास नाम से युवक को मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। इसके अगले ही दिन ईडी ने प्रेस नोट जारी कर बड़े दावे किए थे।
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर कहा है कि महादेव सट्टेबाजी ऐप के प्रमोटरों ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को 508 करोड़ रुपए का भुगतान किया था। श्वष्ठ ने यह दावा- गुरुवार को गिरफ्तार किए गए कैश कूरियर असीम दास के हवाले से किया है। साथ ही ईडी ने कहा है कि अब इसकी जांच की जा रही है।