रायगढ़। करवा चौथ पर एक महिला ने पति के लंबी उम्र के लिए पूरे दिन व्रत रखकर शाम को जहर सेवन कर खुदकुशी कर ली, घटना की सूचना पर पुलिस मामले की विवेचना में जुट गई है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कोरबा जिला निवासी उर्वशी लहरे पति गजेंद्र लहरे (33 वर्ष) ने अज्ञात कारण से जहर सेवन कर खुदकुशी कर ली है। बताया जाता है कि उर्वशी की शादी करीब 10 पहले गजेंद्र लहरे से हुई थी, जिसके बाद गजेंद्र की मेडिकल कालेज रायगढ़ में लाईब्रेरियर के पद पर नौकरी लगने के बाद दोनों केलोविहार कालोनी में किराए के मकान में रहते थे। ऐसे में बुधवार को करवा चौथ का त्यौहार होने के कारण उर्वशी व्रत थी, लेकिन पति-पत्नी के बीच पता न क्या विवाद हुआ कि उर्वशी ने जहर सेवन कर ली। कुछ देर बाद जब उसकी तबीयत बिगडऩे लगी तो उसे उपचार के लिए मेडिकल कालेज अस्पताल ले गए, जहां कुछ ही देर उपचार के बाद उसकी शाम करीब चार बजे मौत हो गई। ऐसे में आसपास के लोगों ने घटना की सूचना शाम करीब पांच बजे मृतिका के माता-पिता को दिया, जिससे गुरुवार को सुबह मायके वालों के आने के बाद दोनों पक्ष का बयान दर्ज किया गया है। वहीं मायके पक्ष का कहना था कि दोनों के बीच किसी न किसी बात को लेकर विवाद होता था, ऐसे में बुधवार को भी कुछ विवाद हुआ होगा, तभी उर्वशी ने आत्मघाती कदम उठाई है।
परिजनों ने लगाया आरोप
इस संबंध में परिजनों मृतिका के परिजनों ने आरोप लगाया है कि उसने खुदकुशी नहीं की है, इसकी हत्या हुई है, ऐसे में पोस्टमार्टम का भी वीडियोग्राफी करने की मांग कर रहे थे। ऐसे में अब पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद भी जांच उपरांत ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।