रायगढ़। जिले के घरघोड़ा क्षेत्र में संचालित एनटीपीसी तिलाईपाली के अधिनस्थ पीसी पटेल खनन कंपनी के सैकड़ो कर्मचारियों ने बोनस की मांग को लेकर हडताल शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी अनुसार घरघोड़ा थाना क्षेत्र स्थित एनटीपीसी तिलाइपाली के अधीनस्थ खनन कंपनी पीसी पटेल ने अपने कर्मचारियों को बोनस देने का वादा किया था परंतु दिवाली का त्योहार नजदीक आ गया है और पीसी पटेल के जीएम लल्लन गिरी द्वारा बोनश राशि देने से इंकार कर रहे है। बताये अनुसार 400 से अधिक कर्मचारियों का कल रात से जारी हड़ताल जांरी है दीवाली त्योहार में बोनस की मांग को लेकर कर्मचारियों ने हड़ताल किया है सुरक्षा के मद्देनजर एसडीओपी दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन में घरघोड़ा थाना प्रभारी शरद चन्द्रा टीम के साथ मौके पर पहुँच गई है।
चुनाव के समय मे इस प्रकार के हड़ताल कही न कही शासन और प्रशासन के लिए चुनौती खड़ा कर सकता है।