रायगढ़-आपके बीच मैं सदैव आपके सुख दुख में खड़ा रहा। आपके बताए विकास कार्यों को पूरा किया गया।अब एक बार फिर मैं आप लोगो के बीच आपका आशीर्वाद लेने उपस्थित हुआ हू। कांग्रेस ने सदैव गांव,गरीब,किसान ,मितान,युवा वर्ग के लिए काम किया है।उक्त बाते विधायक प्रकाश नायक द्वारा पुसौर क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान के दौरान कही गई।वही उन्होंने आगे बताया कि प्रदेश की कांग्रेस भूपेश बघेल सरकार द्वारा हमेशा ही अपने वायदों से आगे बढक़र काम किया है। अपने 15 वर्षो के कार्यकाल में जहा भाजपा द्वारा धान की कीमत में वृद्धि नही की गई।वही कांग्रेस सरकार द्वारा अपने घोषणा के अनुरूप जहा 3 वर्षो तक धान की कीमत प्रति क्विंटल 25सौ प्रदान करने के उपरांत 26 सौ 40 रुपए प्रदान किया गया।वही एक बार फिर कांग्रेस द्वारा प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान खरीदी के साथ हो 3 हजार रुपए प्रति क्विंटल की दर से प्रदान किया जाएगा।यही नहीं 2 सौ यूनिट तक बिजली बिल की छूट होगी।बच्चे के जी से पी जी तक शिक्षा मुफ्त में कर पाएंगे। साढ़े 17 लाख परिवारों को आवास योजना का लाभ मिलेगा।यही नहीं कांग्रेस सरकार द्वारा जहा किसानों का ध्यान रखा है।वही अपने घोषणा पत्र में भूमिहीन भाईयो के लिए भी राशि 7 हजार से बढ़ाकर 10 हजार करने घोषणा की गई है।साथ ही साथ स्वसहायता समूहों के बहनों का कर्ज भी माफ होगा।
लुभावने वायदे के साथ जनता से रुबरु हो रहे विधायक प्रकाश नायक
विधायक प्रकाश नायक का डोर टू डोर जनसंपर्क लगातार जारी है। जहा उनको आमजन का भारी समर्थन मिल रहा है।इसी तारतम्य में विधायक द्वारा शहरी क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 8,9,11 एवम 20 में घर घर पहुंच कर आशीर्वाद मांगा। बताना लाजमी होगा कि प्रदेश कांग्रेस सरकार द्वारा जहा 5वर्ष पूर्व अपने चुनावी घोषणा पत्र में किए गए वायदों को पूरा कर आमजन के मन में अपनी एक गहरी अमिट छाप छोड़ी है। वही एक बार फिर इस मर्तबे चुनाव में कई महत्त्वपूर्ण घोषणा को गई। जिसमे गैस सिलेंडर में 5 सौ रुपए की सब्सिडी सहित मुफ्त शिक्षा का वायदा है।जिसे लेकर आमजन भी आश्वस्त नजर आ रहे है।