रायगढ़। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस पर अवकाश की घोषणा होनें के बावजूद शासन, प्रशासन की लापरवाही के चलते देर से सूचना जारी होनें के कारण आज प्राईवेट स्कूलों के छात्र-छात्राओं व अभिभावकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। इस लापरवाही को लेकर स्थानीय अभिभावकों में भी रोष देखा गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रतिवर्ष 01 नवंबर को छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के अवसर पर राज्य सरकार द्वारा स्थानीय अवकाश की घोषणा की जाती है। इस घोषणा के अंतर्गत शासकीय संस्थान व स्कूल कालेज के साथ-साथ निजी संस्थानों में भी अवकाश रहता है। किंतु इस वर्ष चुनाव आचार संहिता लगने के कारण निजी स्कूल प्रबंधक और अभिभावकों में स्थानीय अवकाश को लेकर असमंजस की स्थिति थी। दरअसल इसका कारण शासन-प्रशासन की लापरवाही है। जिसके चलते स्थानीय अवकाश की घोषणा जो कि एक दिन पहले जो जानी थी वह 31 अक्टूबर की शाम को हुई जिसके चलते निजी शिक्षण संस्थानों को समय पर इस अवकाश की सूचना नही मिल सकी और जिसके परिणाम स्वरूप आज सुबह अधिकांश शिक्षण संस्थानों के स्कूली छात्र यूनिफार्म पहनकर अपने-अपने विद्यालय पहुंचे जहां उन्हें स्कूल में अवकाश होनें की सूचना मिली। शासन प्रशासन यदि तत्परता से एक दिन पहले इस अवकाश की घोषणा कर देता और निजी शिक्षण संस्थानों को समय पर इसकी जानकारी मिल जाती तो निजी स्कूलों के छात्र-छात्राओं व अभिभावकों को इस परेशानी से बचाया जा सकता था।