रायगढ़। छत्तीस गढ़ पृथक राज्य गठन के 24 वे स्थापना दिवस पर प्रदेश वासियों को बधाई देते हुए भाजपा प्रत्याशी ओपी चौधरी ने कहा छत्तीसगढ़ राज्य का गठन भारतीय जनता पार्टी की अटल बिहारी सरकार ने किया। श्री चौधरी ने राज्य स्थापना दिवस पर अटल बिहारी के योगदान का स्मरण करते हुए राज्य गठन को लेकर उनका आभार भी व्यक्त किया है। भाजपा नेता ने कहा आजादी के बाद कांग्रेस ने देश सहित अधिकांश राज्यों में लंबे समय तक राज किया। कांग्रेस के पास छत्तीसगढ़ राज्य के गठन का अवसर था लेकिन कांग्रेस दशकों तक छत्तीसगढ़ का शोषण करती रही। अटल बिहारी की सरकार बनते हुए पृथक राज्य के गठन का मार्ग प्रशस्त कर हर छत्तीसगढ़ वासियों को अपने पते पर छत्तीसगढ़ लिखने का अधिकार दिया। मोदी जी के नेतृत्व में छत्तीशगढ़ को नई।ऊंचाइयां मिली है। भाजपा की सरकार एवम मोदीजी का नेतृत्व इस प्रदेश के नई ऊंचाई पर लेकर जायेगा ।
राज्य गठन के 24वें स्थापना दिवस पर ओपी ने दी बधाई
By
lochan Gupta