रायगढ़. कीटनाशक दवा का सेवन कर 10वीं व 11वी की दो स्कूली छात्राओं ने मौत को गले लगा लिया है। दोनों घटनाएं अलग-अलग थाना क्षेत्र की है। मेकाहारा से भेजी गई तहरीर पर पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को आगे विवेचना के लिए संबंधित थाना को भेज दिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बरमकेला थाना क्षेत्र के ग्राम अमलीपाली निवासी प्रीति बरिहा पिता लक्ष्मीनारायण बरिहा (16 वर्ष) कक्षा 10वीं की छात्रा था, साथ ही अपने तीन बहनों में सबसे छोटी थी, ऐसे में जब उसके माता-पिता खेत में काम करने चले गए तो किसी बात को लेकर उसकी बड़ी बहन से बहस हो गया, जिससे नाराज होकर प्रीती ने घर में रखे कीटनाशक का सेवन कर ली, ऐसे में जब दोपहर बाद उसके माता-पिता घर आए तो उसकी तबीयत खराब होने लगी, जिससे पूछताछ करने पर उसने बताई कि जहर सेवन की है। ऐसे में उपचार के लिए उसे बरमकेला अस्पताल ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डाक्टरों ने रायगढ़ रेफर कर दिया, जिससे शाम को मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान शनिवार को रात करीब 12 बजे उसकी मौत हो गई। रविवार को अस्पताल से भेजी गई तहरीर पर चक्रधनगर पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है। साथ ही मर्ग डायरी संबंधित थाना भेजने की तैयारी चल रही है।
वहीं दूसरी घटना में भूपदेवपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सलिहाभाठा निवासी खुशबु साहू पिता इच्छाराम साहू (16 वर्ष) कक्षा 11वीं की छात्रा थी, ऐसे में शनिवार शाम को अचानक उसकी तबीयत बिगडऩे लगी तो परिजनों को बताई कि उसने जहर सेवन की है, जिससे उपचार के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान रविवार को दोपहर में उसकी मौत हो गई। अस्पताल से भेजी गई तहरीर पर पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है। साथ ही मर्ग डायरी संबंधित थाना भेजने की तैयारी चल रही है।