रायगढ़। राहुल गांधी भरी सभा में मुफ्त शिक्षा की घोषणा कर वाह वाही लूट रहे जबकि रायगढ़ में केआईटी कॉलेज के शिक्षको को वेतन देने के लिए फंड नही है।उक्त बाते भाजपा प्रत्याशी ओपी चौधरी ने जन संपर्क के दौरान कही। ओपी ने कहा जिले में मोजूद 3100 स्कूल में आधे करीब 1400 स्कूल जर्जर हो गए है। बच्चो को जान का खतरा बना हुआ हैं इन्हे सुधरवाने के लिए सरकार के पास फंड नही है। भूपेश सरकार यह सच्चाई जान चुकी है कि कांग्रेस की विदाई तय है इसलिए झूठे वादे कर रही है। सत्ता पाकर कांग्रेस कोयला घोटाला शराब घोटाला भर्ती घोटाला यूरिया घोटाला कर रही है। भारी बहुमत मिलने के बाद भी कांग्रेस विकास के बड़े काम नही कर पाई। स्थानीय विधायक अपने कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड नही दे रहे। उनकी सबसे बड़ी उपलब्धि यही है कि वे अपनी ही सरकार के खिलाफ विधान सभा में समस्याओं को लेकर सवाल उठाते रहे। रायगढ़ की जनता ने उन्हें सवाल उठाने के लिए नही बल्कि समस्याओं के समाधान के लिए विजयी बनाया था। रायगढ़ को समस्याओं का गढ़ बनाने वाले जन प्रतिनिधि को अब बदलने का सही समय आ गया है। ओपी ने कहा यह बदलाव रायगढ़ वासियों के सुनहरे भविष्य का निर्माण करने में मददगार साबित होगा। शिक्षा के जरिए ज्ञान की किरणे नक्सली बीहड़ अंधकार भरे जंगल की धरती को आसानी से छू सकती है तो रायगढ़ में यह कार्य बहुत आसानी से ही सकता है। नेतृत्व में अनुभव क्षमता ज्ञान की कमी का दंश रायगढ़ की जनता ने झेला है। जन संपर्क के दौरान युवा – बुजुर्ग कका को लबरा ठगवा बता रहे है। श्री चौधरी को आम जनता अब उम्मीदों का नायक मान रही है। जन संपर्क के दौरान आम जनता द्वारा खुलकर बताई जा रही समस्यायो को दूर करने का आश्वासन भी ओपी चौधरी दे रहे है।
मोर ले ड़ेराथे भूपेश सरकार
रायगढ़ के जम्मो संगवारी मन के आशीर्वाद समर्थन ला देख के भूपेश सरकार डेरा गिस।0मोर कार्यशैली ल देखके अऊ सब्बो जनता के आशीर्वाद समर्थन ल सुनके मोर जइसन छोटे आदमी ले भूपेश बघेल हर ड़ेरागे हे। ओहर कहत हे कांग्रेसी मन ल तुमन कइसनो करके ओपी चौधरी ल हरावा तभे बात बनही। मगर खुशी के बात ऐहर ये कि मैं जहाँ भी जाथंव, मोर भाई, बहनी, दाई ददा, संगी संगवारी सब्बो झन के समर्थन और आशीर्वाद मिलत हे अऊ यही मोर पूंजी हे। अऊ अइसन सुघ्घघर समर्थन, अऊ बढिय़ा आशीर्वाद देख के मोला पूरा विश्वास हे ऐ दारी सब्बो झन कमल छाप में बटन दबाके हमर छत्तीसगढ़ में कमल फूल खिलाहा अऊ छत्तीसगढ़ में भाजपा के सरकार बनहीं।
ओपी को लेकर दीवानगी
भाजपा प्रत्याशी ओपी के लेकर सभी वर्ग में गजब की दीवानगी देखने मिल रही है। हाथों में कोई माला लिए खड़े हैं तो कोई आरती की थाली तो कोई एक झलक पाने व मिलने के लिए बेचैन हो रहे। मिल रहे हैं लोगों की खुशी साफ चेहरे में साफ झलक रही है।
दारू बांट कर पीढ़ी का भविष्य अंधकार मय करते रहे
चुनाव के दौरान दारू बांटकर आने वाली पीढ़ी का भविष्य अंधकारमय करते रहे ओपी के प्रत्याशी बनते ही केरियर मार्गदर्शिका पुस्तक की भारी डिमांड है इस पुस्तक में प्रदेश की सभी परिक्षाओ के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई है। यह पुस्तक नौकरी करने वालो को लिए मददगार साबित हो रही है। गांव गाँव पहुँचकर वरिष्ठ लोगों से मिल कर ओपी आशीर्वाद ले रहे।इस मुलाकात के दौरान वे युवाओ को पढ़ाई के महत्व को बता रहे हैं साथ ही कैरियर बनाने में हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दे रहे हैं।जिससे युथ वर्ग के चेहरे खुशी से खिल रहे हैं। जनआशीर्वाद कार्यक्रम के अन्तर्गत विश्वासपुर, कुदरगढ़ी, मानिकपुर,बरगाँव, धोवनीपाली, दादरपाली, साल्हेओना, बिलाईगढ़, छूहीपाली, नौघटा, छेलफोरा, पिहरा, बोंदा पहुँचकर जन आशीर्वाद लिए वहीं उनके साथ समर्थकों की टीम सदस्यों व ग्रामीण क्षेत्रों के अनेक समर्थक सदस्यों की विशेष उपस्थिति रही।