रायगढ़। शहर की सुप्रसिद्ध सामाजिक संस्था रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ रॉयल के सदस्यगण सामाजिक जनसेवा के कार्यों को विशेष प्राथमिकता देते हैं। जिसका लाभ समाज के सभी लोगों को मिलता है। वहीं इस बार चिकित्सा सेवा के क्षेत्र में समाज के लोगों को राहत देने के लिए लीवर जाँच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए क्लब अध्यक्ष रोटेरियन ओमप्रकाश मोदी ने बताया कि आगामी 30 अक्टूबर को रोटरी क्लब रायगढ़ रॉयल और हेल्थजोन के संयुक्त तत्वावधान में रायगढ़ में पहली बार लिवर की जांच ‘फाइब्रोस्कैन मशीन’ द्वारा की जाएगी।
फाइब्रोस्कैन मशीन की खासियत
प्रोग्राम चेयरमैन रोटेरियन डॉ मनीष बेरीवाल ने बताया कि फाइब्रोस्कैन मशीन की सबसे बड़ी खासियत यह है कि फाइब्रोस्कैन एक अल्ट्रासाउंड टेस्ट के समान है जो लिवर संक्रमण का निदान करने के लिए लीवर की कठोरता को मापता है एवं फैटी लीवर की भी जाँच करता है। यह एक मेडिकल कंडीशन है जिसमें लीवर में फैट चर्बी जमा हो जाती है। लीवर में फैट जमा होने की संभावना उन लोगों में ज्यादा होती है। जिनमें मोटापा, डायबिटीज, या ब्लड में कोलेस्ट्राल की मात्रा ज्यादा होती है। समय पर ईलाज ना होने पर गंभीर परिणाम हो सकते हैं।
नि:शुल्क होगी जाँच
क्लब अध्यक्ष रोटेरियन ओमप्रकाश मोदी ने बताया कि यह जांच पूरी तरह से निशुल्क है। वहीं मार्केट में इस जांच की शुल्क पाँच हजार रुपये है। इस निशुल्क जांच की सेवा हमारे रोटे साथी डॉ मनीष बेरीवाल ( हेल्थ जोन क्लिनिक ) के द्वारा दी जा रही है। जिसके लिए रोटरी क्लब रायगढ़ रॉयल श्री बेरीवाल के प्रति दिल से आभार व्यक्त करता है। वहीं पंजीयन हेतु मोबाइल नंबर7762235560, 7711955000 में संपर्क कर अपना पंजीयन करवा सकते हैं। इसी तरह उन्होंने कहा कि सभी रोटेरियन साथियों से आग्रह है कि आप सभी सपरिवार 30 अक्टूबर सोमवार को हेल्थ जोन क्लीनिक, कोतरा रोड में सुबह 10 बजे कार्यक्रम में पहुंच कर कार्यक्रम को सफल बनाये। वहीं इस प्रोग्राम के चेयरमैन रोटे डॉ मनीष बेरीवाल हैं। वहीं डॉ के परामर्श के बाद ही लिवर की जांच की जाएगी। पहली बार इस फाइब्रोस्कैन मशीन से नि:शुल्क जाँच शिविर कार्यक्रम को भव्यता देने में रोटरी क्लब के सभी सदस्यगण जुटे हैं।